थ्रेड्स यूजर्स को जल्द मिलेंगे हैशटैग और पोस्ट एडिट करने सहित ये फीचर
मेटा की थ्रेड्स ऐप लॉन्च होने के बाद से ही चर्चा में है। ट्विटर की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी मानी जा रही थ्रेड्स में अभी ट्विटर के कई फीचर्स नहीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी के अनुसार, कंपनी अन्य चीजों के अलावा थ्रेड्स में एक एडिट बटन, हैशटैग और एक फॉलोइंग पेज भी जोड़ेगी। इंस्टाग्राम प्रमुख मोसेरी ने पुष्टि की है कि ये फीचर थ्रेड्स पर आना निश्चित है।
एडिट बटन, हैशटैग के साथ फॉलोइंग पेज जोड़ेगी थ्रेड्स
दरअसल, ट्विटर में हैशटैग, वेब ब्राउजर, डायरेक्ट मैसेज (DM) और पोस्ट एंबेड, ट्रेंडिंग टॉपिक और फॉलोइंग जैसे कई ऐसे फीचर्स हैं, जो खूब इस्तेमाल किए जाते हैं और चर्चित भी हैं। ये सभी फीचर्स अभी थ्रेड्स में नहीं मिलते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, थ्रेड्स में दिया जाने वाला एडिट फीचर यूजर्स को उनकी पोस्ट एडिट करने की सुविधा देगा। इसका फॉलोइंग फीड उन अकाउंट्स की पोस्ट दिखाएगा, जिन्हें यूजर्स फॉलो करते हैं।
ट्रांसलेशन फीचर पर भी चल रहा है काम
मोसेरी ने यह भी बताया कि टेक्स्ट को ट्रांसक्राइब करने के लिए एक ट्रांसलेशन विकल्प पर भी काम चल रहा है। थ्रेड्स के आगामी फीचर्स अगले हफ्ते के बाद ही देखने को मिल सकते हैं क्योंकि मोसेरी ने कहा कि अगले हफ्ते तक ऐप में मौजूद बग को ठीक किया जाना है। एक यूजर ने कहा कि थ्रेड्स में सर्च करने पर अभी सिर्फ अकाउंट दिखते हैं और पोस्ट नहीं दिखती। इस पर मोसेरी ने कहा कि काम जारी है।
ऑटोमैटिक पोस्ट डिलीट को लेकर इंस्टाग्राम प्रमुख ने कही ये बात
90 दिनों के बाद थ्रेड्स पोस्ट ऑटोमैटिक डिलीट होने के एक फीचर को लेकर मोसेरी ने हाल ही में कहा कि पहले इस फीचर को 30 दिन के निर्धारित समय के साथ लाने का विचार था, लेकिन यूजर्स की जरूरत को देखते हुए इसे 90 दिन के निर्धारित समय के साथ लाया जा रहा है। मोसेरी ने लिखा, 'मैं 30 दिन के बारे में सोच रहा था, लेकिन हो सकता है यूजर्स के हिसाब से 90 दिन बेहतर हो।'
एंड्रॉयड और iOS यूजर के उपलब्ध है थ्रेड्स
थ्रेड्स ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यूरोपीय यूनियन (EU) को छोड़कर 100 से ज्यादा देशों में थ्रेड्स लॉन्च की गई है। थ्रेड्स को ट्विटर को उसकी नकल बताते हुए थ्रेड्स के खिलाफ मुकदमा किया है। हालांकि, थ्रेड्स का कहना है कि वह ट्विटर को रिप्लेस नहीं करना चाहती है। थ्रेड्स उनके लिए है जो कम गुस्से वाला प्लेटफॉर्म चाहते हैं और जिन्होंने अभी तक ट्विटर का इस्तेमाल नहीं किया है।