थ्रेड्स में नही मिलते ट्विटर के ये फीचर, जानें इस ऐप में क्या-क्या नहीं कर सकते
मेटा ने हाल ही में ट्विटर की प्रतिद्वंदी ऐप थ्रेड्स लॉन्च की है। लॉन्चिंग के कुछ दिन के भीतर ही लगभग 10 करोड़ से अधिक साइन-अप ने इसे लोकप्रिय बना दिया है। भले ही थ्रेड्स का यूजर इंटरफेस ट्विटर जैसा दिखता है, लेकिन नया प्लेटफॉर्म होने के बावजूद यह कई मामलों में ट्विटर से पीछे है। जान लेते हैं कौन-से वो फीचर्स हैं, जो एलन मस्क की ट्विटर में हैं, लेकिन मार्क जुकरबर्ग की थ्रेड्स में नहीं मिलते।
थ्रेड्स में नहीं है हैशटैग और पोस्ट एडिट करने का फीचर
थ्रेड्स में हैशटैग का फीचर नहीं है, जबकि ट्विटर में यह फीचर काफी ज्यादा लोकप्रिय है। मेटा के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यह फीचर दिया गया है। हालांकि, आने वाले समय में थ्रेड्स को भी हैशटैग फीचर मिलने की संभावना है। थ्रेड्स यूजर्स पोस्ट को एडिट नहीं कर सकते हैं, जबकि ट्विटर अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को ट्वीट एडिट करने की सुविधा देती है।
थ्रेड्स में नहीं है वेब ब्राउजर का विकल्प
थ्रेड्स को अभी वेब ब्राउजर के जरिए एक्सेस नहीं किया जा सकता और इसको सिर्फ ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरी तरफ ट्विटर को ऐप के अलावा वेब ब्राउजर के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा थ्रेड्स में अभी विज्ञापन नहीं दिखते, जो यूजर्स के लिए अच्छी बात है। मार्क जुकरबर्ग ने संकेत दिया है कि थ्रेड्स को तब तक विज्ञापन नहीं मिलेंगे, जब तक उन्हें 100 करोड़ यूजर्स नहीं मिल जाते।
थ्रेड्स यूजर नहीं कर सकते डायरेक्ट मैसेज
थ्रेड्स में यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज (DM) की सुविधा नहीं दी गई है। मतलब थ्रेड्स यूजर्स व्यक्तिगत तौर पर एक-दूसरे से नहीं जुड़ सकते। साथ ही ट्रेंडिंग टॉपिक्स का फीचर ट्विटर पर खबरों को देखने के सबसे आसान तरीकों में से एक है, लेकिन थ्रेड्स में ट्रेंडिंग टॉपिक का भी फीचर नहीं दिया गया है। द वर्ज से इंस्टाग्राम के CEO ने कहा कि थ्रेड्स "हार्ड न्यूज" के लिए नहीं है, इसलिए इसमें जल्दी ट्रेंडिंग टॉपिक नहीं दिए जाएगा।
फॉलोइंग और क्रॉनिकल फीड का फीचर नहीं
ट्विटर में जहां फॉर यू और फॉलोइंग फीड है वहीं थ्रेड्स में केवल एक ही फीड है, जिसमें ट्रेंडिंग पोस्ट और फॉलोअर्स के पोस्ट होंगे। इसमें सिर्फ फॉलो किए जाने वाले लोगों की पोस्ट पढ़ने का विकल्प नहीं है। ट्विटर में एक विकल्प यह भी है कि यूजर्स क्रॉनिकल फीड को इनेबल कर सकते हैं। यह ऑप्शन डिफॉल्ट रूप से इनेबल नहीं होता। दूसरी तरफ थ्रेड्स में बेतरतीब ढंग से जनरेट की गई फीड दिखती है।
पोस्ट नहीं कर सकते एंबेड
ट्विटर में एक फीचर पोस्ट को एंबेड करने का दिया गया है। कई ब्लॉग और पोस्ट में आपने देखा होगा कि संदर्भ के लिए ट्विटर पोस्ट एंबेड कर दी जाती है, लेकिन थ्रेड्स की किसी पोस्ट को एंबेड नहीं कर सकते है।