प्रिंटर खरीदने से पहले इन बातों पर दें विशेष ध्यान, नहीं होगी कोई दिक्कत
क्या है खबर?
लैपटॉप, कंप्यूटर आदि उपकरणों के साथ-साथ प्रिंटर आजकल लगभग हर घर की जरूरत बन गया है, लेकिन प्रिंटर खरीदते समय कई बार मन में काफी उलझन रहती है, जैसे कौन-सा प्रिंटर खरीदा जाए, वह उचित स्पेस के अनुसार हो, लाइटवेट हो और बजट में भी हो।
वैसे आजकल मार्केट में कई ब्रांड्स के विभिन्न तरह के प्रिंटर मौजूद हैं, लेकिन सबसे बेहतर प्रिंटर के लिए आपको कुछ बातों पर खास ध्यान देना होगा। चलिए आज उन्हीं के बारे में जानें।
#1
इंकजेट या लेजर प्रिंटर
आजकल बाजार में दो तरह के प्रिंटर मौजूद हैं, एक तो इंकजेट और दूसरा लेजर। इनकी कीमत में ज्यादा अंतर नहीं होता है, लेकिन फिर भी आपको यह निर्णय लेना है कि इनमें से कौन-सा प्रिंटर सही रहेगा तो सबसे पहले तय करें की आप किस तरह की इंक का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
दरअसल, टोनर और इंक कार्ट्रिज में कीमत का अंतर हो सकता है तो अपने बजट के हिसाब से आप इसका चयन कर सकते हैं।
#2
इमेज क्वालिटी
इमेज रिजॉल्यूशन में एक छोटा-सा अंतर आपके प्रिंट की गुणवत्ता को काफी प्रभावित कर सकता है।
आजकल बाजार में कई तरह के प्रिंटर मौजूद हैं, इसलिए किसी भी प्रिंटर को चुनने से पहले आपको अपने काम के मुताबिक प्रिंटर की इमेज क्वालिटी को चेक करना चाहिए।
उदाहरण के लिए, अगर आप डिजाइन या फोटोग्राफ से जुड़े काम करते हैं तो ऐसे में ओवर-ऑल रिजॉल्यूशन बेहतर रहेगा। वहीं, सिंपल टेक्स्ट बेस्ड प्रिंटिंग के लिए कम गुणवत्ता वाला प्रिंटर भी सही है।
#3
प्रिंट स्पीड
यह सबसे जरूरी स्टेप है कि कोई भी प्रिंटर खरीदने से पहले उसकी स्पीड पर खास ध्यान देना होगा।
दरअसल, बहुत-सी जगहों पर प्रिंटर का इस्तेमाल हैवी लोड प्रिंटिंग रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए किया जाता है, जिसके लिए प्रिंटर की स्पीड तेज होनी चाहिए।
अगर आपकी भी ऐसी ही जरूत है तो लेजर प्रिंटर का चयन करना अधिक अच्छा माना जाता है। वहीं, हाउसहोल्ड वर्क के लिए एक धीमी गति वाला प्रिंटर भी सही रहेगा।
#4
इस सुझाव को अपनाना हो सकता है बेहतर
इन दिनों हाई टेक प्रिंटर काफी चलन में है, जिनमें फैक्स, स्कैन और फोटोकॉपी जैसी चीजें होती हैं, जो आपके काम को और भी ज्यादा आसान बना सकती हैं।
वैसे बेसिक और हाई टेक प्रिंटर दोनों ही प्रिंटिंग के काम को बेहतरीन तरीके से करते हैं, लेकिन हाई टेक प्रिंटर खरीदना ज्यादा अच्छा माना जाता है, क्योंकि फिर आपको बाद में ऑफिस या अन्य कामों को पूरा करने में काफी आसानी होती है।