इन ओप्पो फोन्स को मार्च तक मिल जाएगा कलरOS 11, देखें लिस्ट
क्या है खबर?
स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने एंड्रॉयड 11 बेस्ड कलरOS 11 की घोषणा पिछले साल सितंबर महीने में की थी।
इसके बाद से कंपनी दुनियाभर में अपने स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड कस्टम UI का अपडेट दे रही है।
हालांकि, अभी चुनिंदा ओप्पो फोन्स को ही यह अपडेट मिला है।
ओप्पो चाइना ने नए साल से पहले एक बार फिर 2021 की पहली तिमाही में कलरOS 11 का रोलआउट प्लान शेयर किया है।
रिलीज
कब मिलेगा नया कलरOS 11?
चाइनीज टेक कंपनी ने अलग-अलग मार्केट्स में अपने स्मार्टफोन्स के लिए कलरOS 11 की अपडेट टाइमलाइन पहले ही शेयर कर दी है।
तय शेड्यूल के हिसाब से ही कई डिवाइसेज को बीटा अपडेट्स मिलना भी शुरू हो गए हैं।
हालांकि, किसी वजह से ओप्पो ने खासकर चीन में 2021 की पहली तिमाही के लिए अपडेट रोलआउट प्लान दोबारा शेयर किया है।
कंपनी ने कलरOS वीबो अकाउंट से इस बारे में जानकारी दी है।
बीटा अपडेट
इन स्मार्टफोन्स के लिए बीटा रिलीज
कलरOS 11 का अपडेट सभी यूजर्स को देने से पहले कंपनी इसकी बीटा टेस्टिंग करेगी।
27 जनवरी, 2021 से जिन स्मार्टफोन्स को ओपन बीटा (लिमिटेड) मिलना शुरू हो जाएगा, उनमें ओप्पो रेनो3 5G, ओप्पो A92s और ओप्पो A52 शामिल हैं।
वहीं, जिन ओप्पो स्मार्टफोन्स को मार्च, 2021 में ओपन बीटा (लिमिटेड) अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा, उनमें ओप्पो रेनो2, ओप्पो रेनो2 Z, ओप्पो K5, ओप्पो A72 5G, ओप्पो A91 शामिल हैं।
स्टेबल अपडेट
मार्च में इन्हें मिलेगा स्टेबल कलरOS 11
आप उन यूजर्स में से हैं, जो बीटा अपडेट के बजाय स्टेबल ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट का इंतजार करते हैं, तो मार्च से कलरOS 11 आपको मिलेगा।
मार्च, 2021 में कलरOS 11 का स्टेबल रिलीज ओप्पो रेनो 10x जूम, ओप्पो रेनो एस, ओप्पो रेनो3 प्रो 5G, ओप्पो रेनो 4 SE 5G, ओप्पो रेनो3 वाइटैलिटी एडिशन और ओप्पो K7 के लिए किया जाएगा।
इसी शेड्यूल के हिसाब से ही भारत में भी यूजर्स को नए कस्टम UI का अपडेट मिल सकता है।
फीचर्स
कलरOS 11 में आए कौन से नए फीचर्स?
नए कलरOS 11 में यूजर्स को ढेर सारे नए फीचर्स दिए गए हैं और पूरी होम स्क्रीन को वे अपनी हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं।
फोन में सुपीरियर डार्क मोड और पर्सनलाइज्ड ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी इस अपडेट के साथ मिलेंगे।
कलरOS 11 में ओप्पो ने यूजर्स को खुद अपनी रिंगटोन बनाने का विकल्प भी दिया है।
साथ ही फोन के यूजर इंटरफेस में इस अपडेट के बाद कई छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।