टेलीग्राम CEO पावेल ड्यूरोव को इन शर्तों पर मिली जमानत, नहीं छोड़ सकेंगे फ्रांस
क्या है खबर?
टेलीग्राम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पावेल ड्यूरोव को पिछले हफ्ते शनिवार को फ्रांस के एक हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।
बीते दिन (28 अगस्त) फ्रांस की एक अदालत ने मैसेजिंग ऐप पर संगठित अपराध की जांच मामले में टेलीग्राम के मालिक के खिलाफ कई गंभीर आरोप तय किए हैं। हालांकि, अदालत ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा है कि ड्यूरोव को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी जा सकती है।
आरोप
ड्यूरोव पर क्या आरोप तय हुए?
फ्रांस की अदालत में ड्यूरोव पर अधिकारियों द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को साझा करने से इनकार करने, बाल पोर्नोग्राफी में नाबालिगों की तस्वीरों का प्रसार करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने, मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी की अनुमति देने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चलाने में संदिग्ध मिलीभगत का आरोप लगाया गया है।
उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने संदिग्धों पर कानूनी वायरटैप चलाने में एजेंसियों की मदद करने से इनकार कर दिया था।
शर्तें
क्या होंगी जमानत की शर्तें?
फ्रांस की अदालत ने कहा है कि जमानत के लिए टेलीग्राम CEO को 50 लाख यूरो (लगभग 47 करोड़ रुपये) का भुगतान करना होगा।
इसके साथ ही उन्हें हफ्ते में 2 बार पुलिस स्टेशन में जाकर हाजिरी लगानी होगी और वह सुनवाई के दौरान फ्रांस छोड़कर किसी और देश नहीं जा सकते हैं।
बता दें, फ्रांसीसी अधिकारियों ने उन्हें प्लेटफॉर्म पर अवैध कंटेंट और गतिविधियों को अनियंत्रित रूप से चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
नागरिकता
ड्यूरोव के पास कई देशों की नागरिकता
ड्यूरोव की गिरफ्तारी एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गई है क्योंकि उनके पास रूस के अलावा कई अन्य देशों की भी नागरिकता है।
उनके पास सेंट किट्स एंड नेविस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की भी नागरिकता है।
UAE ने फ्रांस से ड्यूरोव को हर तरह का कानूनी विकल्प उपलब्ध कराने के लिए कहा है, वहीं रूस ने टेलीग्राम CEO के खिलाफ फ्रांस की कार्रवाई पर संदेह उठाया है।