
भारत में दुनिया में सबसे सस्ती बनी रहेंगी दूरसंचार सेवाएं, केंद्र सरकार ने जताई अपनी मंशा
क्या है खबर?
भारत सरकार देश में दूरसंचार सेवाओं को पूरी दुनिया में सबसे सस्ती बनाए रखना चाहती है।
यह बात इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में एक इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही।
वैष्णव ने कहा, "सरकार की ओर से हम पूरी तरह से स्पष्ट हैं। हम चाहेंगे कि देश में दूरसंचार सेवाएं पूरी दुनिया में सबसे सस्ती बनी रहें। आज सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत का दूरसंचार सेक्टर सबसे किफायती है।"
राजस्व
कंपनियों को इतने राजस्व की है आवश्यकता
विश्लेषकों के अनुसार, भारत मे दूरसंचार ऑपरेटरों को 5G नेटवर्क के निर्माण में किए जा रहे निवेश को निकालने लिए अगले 3 साल में प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) 270 रुपये से 300 रुपये की आवश्यकता है।
फिलहाल देश में ARPU 140 रुपये से 200 रुपये के बीच है, जबकि वैश्विक स्तर पर औसत ARPU 600 रुपये से 850 रुपये है।
भारत के पड़ोसी देश चीन में औसत ARPU लगभग 580 रुपये है।
घोषणा
दीवाली के बाद शुरू होगी BSNL 4G
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने जानकारी दी कि दिवाली के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देश में अपनी 4G सेवाएं शुरू करेगी, जिसे अगले साल तक 5G में अपग्रेड कर दिया जाएगा।
बता दें, भारत में फिलहाल भारतीय एयरटेल और रिलायंस जियो ही 5G सेवाओं को शुरू कर पाई हैं।
वोडाफोन-आइडिया (Vi) के गैर-कार्यकारी अतिरिक्त निदेशक कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि कंपनी आने वाली तिमाहियों में 5G नेटवर्क शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेंगी।