टेक्नो ने भारत में लॉन्च किया टेक्नो फैंटम X स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत
क्या है खबर?
टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन टेक्नो फैंटम X लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
इसके अलावा फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फोन में अल्ट्रा थिन हिडन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो 0.4 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देता है।
डिस्प्ले
टेक्नो फैंटम X में है 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
टेक्नो के लेटेस्ट स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
डिस्प्ले के बाएं कोने में एक पिल-शेप नॉच दिया गया है, जिसमें डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप लगा हुआ है।
यह टेक्नो स्मार्टफोन 4,700mAh की बैटरी से लैस है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन स्मार्ट कूलिंग सिस्टम से लैस है। यह मेन हीटिंग एरिया को 100 प्रतिशत कवर करता है।
प्रोसेसर
टेक्नो फैंटम X में है मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर
टेक्नो फैंटम X स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट द्वारा संचालित है। इस फोन में 8GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB UFS 2.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 5GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है। हालांकि, इसके लिए OTA अपडेट की जरूरत होगी।
फोन में अल्ट्रा थिन हिडन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह 0.4 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देता है। इसमें AI वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिल रहा है।
कैमरा
टेक्नो फैंटम X में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
टेक्नो फैंटम X स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेसर और 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस शामिल है।
कंपनी का दावा है कि प्राइमरी कैमरा अल्ट्रा HD मोड में 108 मेगापिक्सल तक की पिक्चर क्लिक कर सकता है।
सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा आठ मेगापिक्सल का वाइड लेंस लगा है।
कीमत
भारत में टेक्नो फैंटम X की क्या है कीमत?
भारत में टेक्नो फैंटम X सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉ़डल की कीमत 25,999 रुपये तय की गई है।
इस फोन को दो रंगों मे पेश किया गया है, पहला समर सनसेट और दूसरा आइसलैंड ब्लू कलर।
भारत में यह स्मार्टफोन 4 मई को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टेक्नो मोबाइल लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी, फर्म ने बाद में इसका नाम ट्रांज़िशन होल्डिंग्स में बदल दिया। इसके बाद टेक्नो मोबाइल को अपनी एक सहायक कंपनी बना लिया। टेक्नो मोबाइल हांगकांग में स्थित एक चीनी मोबाइल ब्रांड है।