
भारत में लॉन्च हुआ टेक्नो का पहला 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने भारत में अपने पहले 5G हैंडसेट टेक्नो पोवा 5G को लॉन्च कर दिया है।
टेक्नो कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की पुष्टि की है कि टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
टेक्नो पोवा 5G को पहली बार दिसंबर, 2021 में नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था और यह भारत में केवल अमेजन के माध्यम से उपलब्ध होगा।
रिपोर्ट
टेक्नो ने ट्विटर पर दी लॉन्च की जानकारी
टेक्नो मोबाइल इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टेक्नो पोवा 5G के भारत में लॉन्च होने की जानकारी दी है।
टेक्नो पोवा 5G में 120Hz डिस्प्ले, तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप और 18W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।
कंपनी ने बताया है कि टेक्नो पोवा 5G को भारतीय बाजार में मेमोरी फ्यूजन तकनीक के साथ पेश किया गया है, यह फीचर इस स्मार्टफोन की रैम क्षमता को 11GB तक बढ़ा सकता है।
डिस्प्ले
हैंडसेट में है 120Hz IPS LCD डिस्प्ले
फोन में पंच-होल कट-आउट डिजाइन, पतले बेजेल्स और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ, तीन कैमरे वाला वर्टिकल कैमरा यूनिट भी मौजूद है।
इसमें 6.95 इंच का फुल-HD+ (1080x2460 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इसकी मोटाई 9.1mm है।
स्मार्टफोन को एथर ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
साथ ही फोन में पीछे की तरफ लोकप्रिय फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी FC का लोगो भी है।
ट्विटर पोस्ट
देखें कंपनी का ट्वीट
Presenting the all-new #POVA5G :
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 8, 2022
👉 India's fastest 5G smartphone in the segment
👉 MediaTek Dimensity 900 5G Processor
👉 Upto 11GB RAM with Memory fusion
👉 6.9 FHD+ Dot-In Display
👉50MP AI Triple Rear Camera
much more! pic.twitter.com/k0QPNIjVt4
कैमरा
फोन में होगा 50MP का मुख्य कैमरा
टेक्नो पोवा 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरे वाला सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर, 2MP का सेकेंडरी शूटर और 2MP का AI लेंस शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में सामने की तरफ 16MP सेंसर दिया गया है।
इसके साथ ही, पोवा 5G में 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी भी दी गई है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11-आधारित HiOS 8 पर काम करता है।
प्रोसेसर
टेक्नो पोवा 5G में होगा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 5G प्रोसेसर
टेक्नो पोवा 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए, इस हैंडसेट में डुअल-सिम, 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ V5.0 और GPS, USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।।
भारत में टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है और यह स्मार्टफोन 14 फरवरी से अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
जानकारी
पोवा 5G है टेक्नो का पहला 5G स्मार्टफोन
टेक्नो ने इस साल भारत में कई बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और अब यह अपना पहला 5G स्मार्टफोन, पोवा 5G लेकर आई है। बता दें कि नाइजीरिया में यह फोन 129,000 नाइरा (लगभग 23,100 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था।