LOADING...
भारत में स्टारलिंक को इंटरनेट सेवा शुरू करने की मिली मंजूरी, जानिए कीमत और स्पीड
भारत में स्टारलिंक को इंटरनेट सेवा शुरू करने की मिली मंजूरी

भारत में स्टारलिंक को इंटरनेट सेवा शुरू करने की मिली मंजूरी, जानिए कीमत और स्पीड

Aug 01, 2025
11:19 am

क्या है खबर?

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सार्वजनिक रूप से पुष्टि की है कि अब स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए आवश्यक नियामकीय ढांचा पूरी तरह तैयार हो चुका है। स्टारलिंक को एकीकृत लाइसेंस प्रदान कर दिया गया है, जिससे कंपनी अब देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकेगी।

समय

2025 के अंत तक हो सकती है भारत में शुरुआत

स्टारलिंक 2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत तक भारत में अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है। फिलहाल कंपनी अंतिम नियामकीय प्रक्रियाओं को पूरा करने में जुटी है। भारत में कंपनी की योजना अधिकतम 20 लाख यूजर्स तक सेवा देने की है, जहां हर कनेक्शन पर करीब 200mbps तक की स्पीड मिल सकती है। कंपनी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे नेटवर्क्स की मदद से देशभर में सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

कीमत

सेवा और सेटअप की कीमत

स्टारलिंक की मासिक सेवा शुल्क लगभग 3,000 रुपये होगी। इसके अलावा, शुरुआत में लगने वाली स्टारलिंक किट की अनुमानित कीमत करीब 33,000 रुपये बताई जा रही है, जिसमें एक सैटेलाइट डिश, वाई-फाई राउटर, माउंटिंग ब्रैकेट, केबल, पावर यूनिट और इंस्टॉलेशन गाइड शामिल होगा। कंपनी 50mbps से 250mbps तक की तेज स्पीड देने का दावा करती है, जो खासकर ग्रामीण, पहाड़ी और दुर्गम इलाकों के लिए अत्यधिक उपयोगी हो सकता है।

उद्देश्य

स्पेस-X का उद्देश्य क्या है?

स्पेस-X की यह परियोजना फिलहाल 100 से ज्यादा देशों में चल रही है, और 6,000 से अधिक सैटेलाइट्स पहले ही कक्षा में स्थापित किए जा चुके हैं। 2027 तक इस संख्या को 42,000 करने की योजना है। इस तकनीक की खासियत यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए केवल खुले आकाश का दृश्य चाहिए। पारंपरिक नेटवर्क जहां नहीं पहुंच पाते, वहां स्टारलिंक इंटरनेट कनेक्टिविटी लाकर बदलाव की उम्मीद जगा रहा है।