राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: आध्यात्मिक ऐप्स की भी बल्ले-बल्ले, ट्रैफिक में उछाल
अयोध्या स्थित राम मंदिर में आज (22 जनवरी) प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर की जानी-मानी हस्तियां इसमें भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंच रही हैं। पिछले कुछ दिनों से देश में मंदिर उद्घाटन के लिए माहौल बनाया जा रहा है। इसका सीधा फायदा आध्यात्मिक ऐप्स को भी मिल रहा है। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उत्साहित लोग आध्यात्मिक ऐप्स की तरफ भी रुख कर रहे हैं।
आध्यात्मिक प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ा ट्रैफिक
इकोनॉमिक्स टाइम्स से बात करते हुए दिल्ली स्थित स्टार्टअप वामा के सह-संस्थापक मनु जैन ने कहा कि जैसे नोटबंदी के बाद पेटीएम को फायदा हुआ था, वैसा ही समय अब आध्यात्मिक ऐप्स के लिए है और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह इस सेक्टर का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस महीने उनके प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक में 35 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया है। श्रीमंदिर और उत्सव ऐप ऐसी अन्य ऐप्स को भी ऐसा फायदा मिल रहा है।
पूजा सामग्रियों की होम डिलीवरी भी बढी
इस ट्रेंड को देखते हुए निवेशकों का मानना है कि राम मंदिर के कार्यक्रम के बाद इस बाजार में विकास की संभावनाएं खुली हैं और इसमें तेज वृद्धि देखने को मिल सकती है। आध्यात्मिक ऐप्स के अलावा बिगबास्केट, ब्लिंकिट, जेप्टो और स्विगीइंस्टामार्ट जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी इस मौके का फायदा उठाने से चूकना नहीं चाहते। इन प्लेटफॉर्म्स ने अपनी ऐप्स में अगरबत्ती, नारियल, मिठाई और दीयों जैसी पूजा सामग्रियों की अलग कैटेगरी बनाई है।