लॉन्च से पहले लीक हुए रियलमी Q5 प्रो के स्पेसिफिकेशंस, जानें कैसा होगा फोन
चीन की सोशल साइट पर रियलमी Q5 प्रो और रियलमी Q5i के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। यह सीरीज 20 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है, लेकिन उससे पहले वीबो (Weibo) पर इसके स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। लीक के मुताबिक, रियलमी Q5 प्रो स्मार्टफोन 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। रियलमी Q5 प्रो गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर मॉडल नंबर RMX3372 के साथ सामने आया है।
रियलमी Q5 प्रो में 6.62 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
रियलमी Q5 प्रो में 6.62 इंच की फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। इस डिस्प्ले में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो देखने को मिल सकता है। इस फोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ तीन कैमरों वाला सेटअप होगा। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन के डाइमेंशन 162.9x75.8x8.65mm और वजन 194.5 ग्राम बताया गया है।
रियलमी Q5 प्रो में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी Q5 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आठ मेगापिक्सल का f/2.3 अल्ट्रावाइड लेंस होगा और 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला दो मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर
रियलमी Q5 प्रो स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले सेंसर का होना भी बताया गया है। इस फोन ने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,003 अंक और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 3,153 अंक हासिल किए हैं। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
जानें क्या हो सकती है रियलमी Q5 की कीमत
रियलमी Q5 सीरीज को चीन में 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाना है इसलिए इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। यह स्मार्टफोन रियलमी Q3 सीरीज का सक्सेसर होगा, जिसे कंपनी ने 2021 में लॉन्च किया था। रियलमी Q3 5G की शुरुआती कीमत CNY 1299 (लगभग 15,015 रुपये) है। यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शंस- 6GB RAM+128GB और 8GB RAM+128GB में आता है। इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत CNY 1399 (लगभग 16,171 रुपये) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत में पहली शाओमी कंपनी ने साल 2014 में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन MI4I लॉन्च किया, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। बता दें कि फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकेंड में बिक गए थे।