स्पेस-X के पोलारिस डॉन मिशन का लॉन्च टला, इस वजह से हो रही देरी
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने पोलारिस डॉन अंतरिक्ष यात्री मिशन के लॉन्च को एक दिन और टाल दिया है।
इस मिशन को आज (27 अगस्त) दोपहर करीब 01:00 बजे नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाना था, लेकिन लॉन्च से पहले हीलियम रिसाव के कारण इसके लॉन्च में 24 घंटे की देरी हो रही है।
स्पेस-X तकनीकी समस्या को ठीक कर रही। अब मिशन को कल (28 अगस्त) दोपहर 01:08 बजे लॉन्च किया जाएगा।
अपडेट
रॉकेट पूरी तरह है ठीक
स्पेस-X ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिशन के बारे में अपडेट देते हुए एक पोस्ट में बताया है कि फाल्कन 9 रॉकेट और क्रू ड्रैगन कैप्सूल पूरी तरह ठीक है।
कंपनी ने कहा है कि चालक दल पृथ्वी की निचली कक्षा में अपने मिशन को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि मिशन से जुड़े इंजीनियर हीलियम रिसाव पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
मिशन
क्या है पोलारिस डॉन मिशन?
पोलारिस डॉन मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्री क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर पृथ्वी की निचली कक्षा में जाएंगे।
मिशन के दौरान वे कुल 5 दिन कक्षा में बिताएंगे और मिशन लॉन्च होने के तीसरे दिन 2 अंतरिक्ष यात्री कैप्सूल से निकलकर 15 से 20 मिनट स्पेसवॉक भी करेंगे।
बता दें कि यह पहला निजी मिशन होगा, जिसमें अंतरिक्ष यात्री स्पेसवॉक करेंगे। मिशन के दौरान कई अन्य परीक्षण भी किए जाएंगे।