पोलारिस डॉन मिशन: स्पेस-X के पहले निजी स्पेसवॉक में कितनी देर यान से बाहर रहेंगे यात्री?
स्पेस-X कल (27 अगस्त) पोलारिस डॉन अंतरिक्ष मिशन को लॉन्च करने वाली है। पोलारिस डॉन मिशन के दौरान, ड्रैगन और मिशन के चालक दल अपोलो कार्यक्रम के बाद से अब तक की सबसे ऊंची पृथ्वी की कक्षा तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। इस मिशन के तहत स्पेस-X क्रू ड्रैगन कैप्सूल से 4 लोगों को 5 दिनों के लिए कक्षा में भेजेगा। इनमें से 2 अंतरिक्ष यात्री स्पेसवॉक भी करेंगे, जो पहला निजी स्पेसवॉक होगा।
कैसे होगा पहला निजी स्पेसवॉक?
पोलारिस डॉन अरबपति जेरेड इसाकमैन द्वारा वित्तपोषित एक मिशन है। मिशन के चालक दल में इसाकमैन के साथ-साथ स्कॉट पोटेट, सर गिलिस और अन्ना मेनन भी शामिल होंगे। स्पेसवॉक या एक्स्ट्राव्हीक्युलर एक्टिविटी (EVA) मिशन के तीसरे दिन यानी 29 अगस्त को होगा। स्पेस-X और पोलारिस डॉन टीम ने अभी तक सटीक समय की घोषणा नहीं की है। मिशन टीम के सदस्यों के अनुसार, इसाकमैन और गिलिस अलग-अलग स्पेसवॉक करेंगे और प्रत्येक संभवतः कैप्सूल के बाहर 15 से 20 मिनट बिताएंगे।
पोलारिस डॉन मिशन के उद्देश्य
पोलारिस डॉन मिशन के तहत चारों अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर और लंबी अवधि के अंतरिक्ष उड़ान के दौरान मानव स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए 36 शोध अध्ययन और प्रयोग भी करेंगे। इसके साथ ही वे अंतरिक्ष में स्टारलिंक लेजर-आधारित संचार का परीक्षण करेंगे। पोलारिस डॉन मिशन को फाल्कन 9 रॉकेट से फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से लॉन्च किया जाएगा। आप मिशन के लॉन्च को लाइव भी देख सकेंगे।