स्पेस-X के रॉकेट में खराबी आने के बाद नासा क्रू-9 मिशन को लेकर है चिंतित
क्या है खबर?
स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट में तकनीकी खराबी आने के कारण पिछले हफ्ते स्टारलिंक सैटेलाइट का एक बैच गलत ऑर्बिट में पहुंच गया।
लॉन्च के बाद रॉकेट का दूसरा चरण योजना के अनुसार काम करने में विफल रहा, जिससे ब्रॉडबैंड सैटेलाइट एक असामान्य कक्षा में फंस गए।
स्पेस-X के रॉकेट में खराबी आने के बाद अंतरिक्ष एजेंसी नासा अब अपने क्रू-9 मिशन के लॉन्च को लेकर चिंतित है, क्योंकि मिशन को फाल्कन 9 रॉकेट से ही लॉन्च किया जाना है।
लॉन्च
अगस्त में लॉन्च होना है मिशन
फाल्कन 9 रॉकेट का उपयोग स्पेस-X के क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर नासा के अंतरिक्ष यात्री मिशनों को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर भेजने के लिए भी किया जाता है।
नासा का अगला क्रू मिशन, क्रू-9 इसी साल अगस्त के बीच में लॉन्च किया जाना था, जिसमें 4 अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर भेजा जाता। हालांकि, रॉकेट में खराबी की बात सामने आने से नासा चिंतित है और इस मिशन के लॉन्च में देरी होने की आशंका है।
वजह
वजह पता नहीं होने तक नहीं किया जाएगा मिशन को लॉन्च
स्पेस-X अपने इंजीनियरों के साथ मिलकर अभी भी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि लॉन्च के दौरान उसका रॉकेट दूसरे चरण में किन कारणों से खराब हो गया। स्पेस-X और संघीय विमानन प्रशासन (AFA) दोनों मिलकर यह जांच कर रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार, जब तक रॉकेट के खराबी का वजह सामने नहीं आ जाता है नासा अपने क्रू-9 मिशन को फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च नहीं करेगी।