
स्पेस-X के रॉकेट में आई खराबी, गलत ऑर्बिट में पहुंच गए सैटेलाइट्स
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X आज (12 जुलाई) स्टारलिंक सैटेलाइट्स के एक नए बैच को फाल्कन 9 रॉकेट लॉन्च कर रही थी।
रॉकेट ने लॉन्चिंग के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया, लेकिन दूसरे चरण में रॉकेट में खराबी आ गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया।
इस स्टारलिंक सैटेलाइट्स के नए बैच को कैलिफोर्निया में वैंडबर्ग स्पेस फोर्स बेस से लॉन्च किया जा रहा था।
कक्षा
गलत कक्षा में पहुंचा सैटेलाइट
रॉकेट में खराबी के कारण सैटेलाइट तय ऑर्बिट से निचले ऑर्बिट में ही रह गया।
स्पेस-X ने मामले को लेकर एक्स पर लिखा, 'आज रात स्टारलिंक के फाल्कन 9 लॉन्च के दौरान दूसरे चरण के इंजन ने अपना दूसरा बर्न नहीं किया। इस वजह से स्टारलिंक सैटेलाइट को कक्षा से निकली कक्षा में तैनात किया गया। स्पेस-X ने अब तक 5 सैटेलाइट से संपर्क किया है और उन्हें थ्रस्टर का उपयोग करके कक्षा में बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा।'
वजह
टीम लगा रही खराबी के वजह का पता
स्पेस-X की टीम फिलहाल यह पता लगा रही है कि रॉकेट के दूसरे चरण में ऐसी खराबी किन कारणों से उत्पन्न हुई।
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'मूल कारण समझने के लिए टीम आज रात डाटा की समीक्षा कर रही है।'
मस्क ने यह भी बताया है कि सैटेलाइट्स को उनकी कक्ष में भेजने के लिए उनके सॉफ्टवेयर को भी अपडेट किया जा रहा है। इस बैच में 20 स्टारलिंक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
During tonight’s Falcon 9 launch of Starlink, the second stage engine did not complete its second burn. As a result, the Starlink satellites were deployed into a lower than intended orbit.
— SpaceX (@SpaceX) July 12, 2024
SpaceX has made contact with 5 of the satellites so far and is attempting to have them…