Page Loader
स्पेस-X पोलारिस डॉन मिशन 27 अगस्त को करेगी लॉन्च, कब और कैसे देख सकेंगे लाइव?
स्पेस-X पोलारिस डॉन मिशन 27 अगस्त को करेगी लॉन्च (तस्वीर: पोलारिस डॉन)

स्पेस-X पोलारिस डॉन मिशन 27 अगस्त को करेगी लॉन्च, कब और कैसे देख सकेंगे लाइव?

Aug 23, 2024
11:23 am

क्या है खबर?

स्पेस-X अगले हफ्ते 27 अगस्त को पोलारिस डॉन मिशन को लॉन्च करने वाली है। यह एक विशेष अंतरिक्ष मिशन होगा, जिसमें पहली बार निजी स्पेसवॉक करने की सुविधा होगी। स्पेस-X ने भारतीय समयानुसार 27 अगस्त को दोपहर 01:08 बजे मिशन को लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। पोलारिस डॉन मिशन को फाल्कन 9 रॉकेट से फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से लॉन्च किया जाएगा।

लाइव

लॉन्च कैसे देख सकेंगे लाइव?

एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी ने कहा है कि मिशन लॉन्च को लाइवस्ट्रीम किया जाएगा और आप इसे कंपनी की वेबसाइट और एक्स अकाउंट पर देख सकेंगे। मिशन का लाइव वेबकास्ट लॉन्च से लगभग 3.5 घंटे पहले शुरू होगा। दोपहर 01:08 बजे के अतिरिक्त उसी दिन दोपहर 02:53 बजे और दोपहर 04:39 बजे 2 अतिरिक्त लॉन्च अवसर हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि आवश्यक हो तो 28 अगस्त को उसी समय बैकअप अवसर भी उपलब्ध हैं।

उद्देश्य

पोलारिस डॉन मिशन के उद्देश्य

पोलारिस डॉन मिशन के दौरान, ड्रैगन और मिशन के चालक दल अपोलो कार्यक्रम के बाद से अब तक की सबसे ऊंची पृथ्वी की कक्षा तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। चारों अंतरिक्ष यात्री मिशन के तहत पृथ्वी पर और लंबी अवधि के अंतरिक्ष उड़ान के दौरान मानव स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए 36 शोध अध्ययन और प्रयोग भी करेंगे। इसके साथ ही वे अंतरिक्ष में स्टारलिंक के लेजर-आधारित संचार का परीक्षण करेंगे।