
स्पेस-X ने लॉन्च किए 20 नए स्टारलिंक सैटेलाइट्स, कुल संख्या 6,400 हुई
क्या है खबर?
स्पेस-X अपने सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं का विस्तार करने के लिए अंतरिक्ष में स्टारलिंक सैटेलाइट्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ा रही है।
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी ने आज (25 सितंबर) 20 सैटेलाइट्स के एक नए बैच को लॉन्च किया है।
इन सभी सैटेलाइट्स को कैलिफोर्निया के वेंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से भारतीय समयानुसार आज सुबह करीब 09:31 बजे फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा गया है।
संख्या
डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट्स भी हुए लॉन्च
स्टारलिंक सैटेलाइट्स के जिस बैच को आज स्पेस-X ने अंतरिक्ष में भेजा है, उसमें 13 डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट्स भी शामिल हैं।
बता दें, डायरेक्ट-टू-सेल फीचर को सपोर्ट करने वाले इन सैटेलाइट्स की मदद से यूजर सीधे अपने फोन में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी प्राप्त कर सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त तक स्पेस-X पृथ्वी की निचली कक्षा में लगभग 6,400 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को तैनात कर चुकी है, जिनमें से 6,300 सैटेलाइट्स वर्तमान में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें लॉन्च की तस्वीरें
Falcon 9 delivers 20 @Starlink satellites to orbit from California pic.twitter.com/PZz3JHyu89
— SpaceX (@SpaceX) September 25, 2024