LOADING...
दक्षिण कोरिया ने गूगल पर लगाया 3.18 करोड़ डॉलर का जुर्माना, जानिए वजह
गूगल पर भारत में भी 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगा है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

दक्षिण कोरिया ने गूगल पर लगाया 3.18 करोड़ डॉलर का जुर्माना, जानिए वजह

Apr 11, 2023
11:26 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरिया के एंटीट्रस्ट रेगुलेटर ने टेक दिग्गज कंपनी गूगल पर 3.18 करोड़ डॉलर (लगभग 261 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। कोरिया फेयर ट्रेड कमिशन (KFTC) ने मंगलवार को कहा कि गूगल ने अपने प्रतियोगी प्लेटफार्म पर गेम निर्माता कंपनियों को मोबाइल वीडियो गेम रिलीज करने से रोक दिया था। गूगल के इस कदम के कारण दक्षिण कोरिया के एक स्थानीय ऐप स्टोर 'वन स्टोर' के राजस्व और मूल्य को भारी नुकसान हुआ।

दबाव

इन कंपनियों पर गूगल ने बनाया था दबाव

एंटीट्रस्ट रेगुलेटर ने बताया कि गूगल ने नेटमार्बल और नेक्सॉन के साथ-साथ कई अन्य छोटी-छोटी गेम निर्माता कंपनियों पर गेम रिलीज ना करने के लिए दबाव बनाया था। इससे पहले 2021 में, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के कस्टमाइज्ड वर्जन को ब्लॉक करने के कारण KFTC द्वारा गूगल पर 15 करोड़ डॉलर (लगभग 1,200 करोड़ रुपये) से अधिक का जुर्माना लगाया गया था। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा भी हाल ही में कंपनी पर 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।