नई AI ऐप दे सकती है महामारी आने से पहले चेतावनी, अमेरिका में चल रहा काम
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से सभी क्षेत्रों में अब तेजी से काम किए जा रहे हैं और उसकी मदद से भविष्य का आकलन भी किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने अब एक नई AI ऐप डेवलप की है, जो हमें भविष्य की महामारियों के खतरनाक वेरिएंट के बारे में चेतावनी दे सकती है। यह काफी उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि कोरोना वायरस ने दिखा दिया है कि कोई महामारी कितनी विनाशकारी हो सकती है।
म्यूटेशन का रूप जान जाती है AI ऐप
AI ऐप की टेस्टिंग करने के लिए वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के डाटा का विश्लेषण किया तो यह भविष्यवाणी करने में सटीक रही कि वायरस के म्यूटेशन कौन-से नए रूप सामने आएंगे। अमेरिका के स्क्रिप्स रिसर्च और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि उनके AI एल्गोरिदम वायरस के विकास के नियमों का पता लगाने में सक्षम है, जो आसानी से और जल्दी ज्ञात नहीं होते। ऐसे में यह ऐप भविष्य के महामारियों से निपटने में महत्वपूर्ण साबित होगी।