सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के लिए गूगल के साथ करेगी साझेदारी, मिलेंगे बेहतरीन AI फीचर्स
टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग अगले साल गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S25 सीरीज अभी तक घोषित नहीं किए गए जेमिनी नैनो 2 को पेश करने वाला पहला हो सकता है। बता दें कि गैलेक्सी S24 सीरीज ऑन-डिवाइस सुविधाओं के लिए पहली पीढ़ी के जेमिनी नैनो का उपयोग करती है। कंपनी आगामी गैलेक्सी 25 सीरीज स्मार्टफोन को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।
मिलेंगे और बेहतर AI फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग 2025 में गैलेक्सी S25 के लिए गूगल के साथ साझेदारी करने की योजना बना रही है। इस साझेदारी में संभवतः S25 की ऑन-डिवाइस AI सुविधाओं को पावर देने के लिए गूगल के लार्ज लैंग्वेज मॉडल, जेमिनी नैनो 2 के अगले वर्जन का उपयोग होगा। जेमिनी नैनो 2 के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन हम इससे वॉयस रिकग्निशन और इमेज प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में सुधार की उम्मीद कर सकते हैं।
गैलेक्सी S24 में मिलते हैं कौन-कौन से AI फीचर्स?
गैलेक्सी S24 में लाइव ट्रांसलेशन और फोटो एडिटर समेत कई AI फीचर्स को दिया है। लाइव ट्रांसलेशन फीचर की मदद से यूजर्स कॉल के दौरान आवाज को अपनी समझने योग्य भाषा में बदल सकेंगे। फोटो एडिटर की मदद से यूजर्स डिवाइस में मौजूद किसी भी फोटो के किसी हिस्से को सेलेक्ट करके उसे स्टीकर बना सकेंगे और मैसेज में शेयर कर सकेंगे। गैलेक्सी S24 डिवाइस में सर्कल टू सर्च फीचर भी है।