लॉन्च से पहले लीक हुआ सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज का डिजाइन, तस्वीरों में देखें
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग हर साल पहली तिमाही में अपनी फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करती है। साल 2022 में आने को तैयार सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज से जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे थे और अब इसका डिजाइन भी लीक हुआ है। ऑनलाइन शेयर किए गए रेंडर्स को देखकर लग रहा है कि सैमसंग की गैलेक्सी S22 सीरीज ने डिजाइन के मामले में काफी कुछ गैलेक्सी नोट मॉडल्स से उधार लिया है।
सामने आए नए डिवाइसेज के ऑनलाइन रेंडर्स
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मॉडल के रेंडर्स टिप्सटर इवान ब्लास की ओर से शेयर किए गए थे। वहीं, अब 91mobiles ने सैमसंग गैलेक्सी S22 मॉडल के रेंडर्स भी लीक किए हैं। इन रेंडर इमेजेस में डिवाइस ग्रीन, पिंक गोल्ड, फैंटम ब्लैक और फैंटम वाइट कलर ऑप्शंस में नजर आ रहे हैं। इनका डिजाइन गैलेक्सी S21 अल्ट्रा से ज्यादा अलग नहीं है और केवल कैमरा मॉड्यूल में अंतर नजर आ रहा है।
डिवाइस में S-पेन स्टोर करने का विकल्प
पहले जितने बड़े कैमरा मॉड्यूल के बजाय नए रेंडर्स में दिख रहे मिनिमल सेटअप में रियर पैनल पर इंडिविजुअल कैमरा लेंस दिए जाएंगे। साफ है कि नए डिवाइसेज में मिलने वाले सेंसर्स पहले से बड़े और बेहतर होंगे। इसके अलावा गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में भी यूजर्स को S-पेन का सपोर्ट मिलेगा और इसे डिवाइस की बॉडी में स्टोर करने का विकल्प मिलेगा। यानी कि नए मॉडल्स सैमसंग की नोट सीरीज की तरह S-पेन के साथ आएंगे।
ऐसे हो सकते हैं गैलेक्सी S22 के स्पेसिफिकेशंस
लीक्स और अफवाहों की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी S22 में 6.09 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसे पावर देने के लिए डिवाइस में सैमसंग एग्जिनॉस 2200 या फिर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिल सकता है। रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस के साथ मिल सकता है। 3,700mAh बैटरी वाले इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
अल्ट्रा मॉडल में मिलेगी 5,000mAh बैटरी
पावरफुल मॉडल सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 6.8 इंच के सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और पतले बेजल्स के साथ मिलेगा। इस डिवाइस में भी कंपनी ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग एग्जिनॉस 2200 या फिर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर देगी और इसके साथ स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट दिया जाएगा। अल्ट्रा मॉडल में सैमसंग 5,000mAh की बड़ी बैटरी देगी और इसे 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।
108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा
कंपनी अपने डिवाइस को बड़े कैमरा अपग्रेड्स भी दे सकती है और इस साल गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर AI-पावर्ड डीटेल-इनहैंसमेंट मोड के साथ मिलेगा। मेन कैमरा के अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और दो 10 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस मिलेंगे। ये टेलीफोटो लेंस 3x और 10x ऑप्टिकल जूम ऑफर करेंगे। यह डिवाइस चार कलर ऑप्शंस ब्लैक, बरगंडी, डार्क ग्रीन और वाइट में आ सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सैमसंग पिछले साल सितंबर में 200MP ISOCELL कैमरा सेंसर लेकर आई थी लेकिन इसे अब तक किसी स्मार्टफोन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। हालांकि, सैमसंग से पहले मोटोरोला और शाओमी इसे अपने डिवाइसेज का हिस्सा बनाएंगी।