सैमसंग लाई FE सीरीज के स्मार्टफोन, टैबलेट और ईयरबड्स; कम दाम में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स गैलेक्सी इकोसिस्टम के तहत नए गैलेक्सी S23 FE, गैलेक्सी टैब S9 FE, गैलेक्सी S9 FE+ और गैलेक्सी बड्स FE को पेश किया है। ये सभी डिवाइस सैमसंग की फैन एडिशन (FE) सीरीज का हिस्सा हैं। फैन एडिशन को किफायती कीमत में प्रीमियम अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। जान लेते हैं कि सैमसंग की FE एडिशन के तहत आने वाले किस डिवाइस में यूजर्स को क्या फीचर्स मिल रहे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 8 मेगापिक्सल का 3X ऑप्टिकल जूम लेंस होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 120 हर्ट्ज वाली 6.4 इंच डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसकी 4,500mAh की बैटरी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। यह स्मार्टफोन 26 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+
सैमसंग के गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+ उन लोगों के बेहतरीन डिवाइस हैं, जो चलते-फिरते बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट देखना चाहते हैं। प्रोडक्टिविटी से जुड़े काम करने वालों के लिए भी गैलेक्सी टैब बढ़िया डिवाइस हैं। ये दोनों ही टैब क्रमश: 10.9 इंच और 12.4 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आते हैं। इनमें S पेन मिलता है, जो क्रिएटिविटी को बेहतर बनाता है। ये टैब 10 अक्टूबर को उपलब्ध होंगे।
गैलेक्सी बड्स FE
फैन एडिशन के तहत सैमसंग ने गैलेक्सी बड्स FE भी लॉन्च किया है। इसमें पावरफुल बास, एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और एंबिएंड साउंड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। चार्जिंग केस सहित यह 30 घंटे तक प्लेबैक में सक्षम है। बिना चार्जिंग केस के गैलेक्सी बड्स FE 8.5 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है। इसके एर्गोनोमिक डिजाइन लंबे समय तक इस्तेमाल पर भी आरामदायक महसूस होते हैं। गैलेक्सी बड्स FE 10 अक्टूबर को उपलब्ध होंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल भी आज (4 अक्टूबर) मेड बाय गूगल इवेंट के तहत अपनी पिक्सल 8 सीरीज को पेश करेगी। इसके तहत कंपनी पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो लॉन्च करेगी। हालांकि, इस बार पिक्सल स्मार्टफोन 8,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं। इसके अलावा गूगल गैलेक्सी वॉच 2 और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पेश करेगी। मेड बाय गूगल इवेंट को 4 अक्टूबर (मंगलवार) को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे गूगल के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा।