
बड़ी हो जाएगी सैमसंग स्मार्टवॉच की रोलेबल स्क्रीन, नए पेटेंट से सामने आया डिजाइन
क्या है खबर?
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने सैमसंग डिस्प्ले के लिए एक माइक्रोसाइट तैयार की है।
इसपर कंपनी की ओर से तैयार किए जा रही नेक्स्ट जेनरेशन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की जानकारी दे रही है और एक नई स्मार्टवॉच के बारे में बताया गया है।
सैमसंग रोलेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को अपनी स्मार्टवॉच का हिस्सा बना सकती है और वॉच की स्क्रीन खींचकर बड़ी की जा सकेगी।
पेटेंट डिजाइन में वॉच बेहद अनोखी और इनोवेटिव दिख रही है।
पेटेंट
रोलेबल डिस्प्ले और कैमरा वाली स्मार्टवॉच
लेट्सगोडिजिटल की ओर से देखे गए एक नए पेटेंट से सामने आया है कि आने वाले दिनों में सैमसंग स्मार्टवॉच रोल होने वाले डिस्प्ले और एक कैमरा के साथ आ सकती है।
पब्लिकेशन से जुड़े मार्क पीटर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो इस पेटेंट के बारे में ज्यादा बताती हैं।
96 पेज का यह पेटेंट वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (WIPO) में 2 जून, 2021 को फाइल किया गया था।
ट्विटर पोस्ट
मार्क ने ट्वीट किया शॉर्ट वीडियो
Some more info we have put together... pic.twitter.com/VDWSsDAYbA
— LetsGoDigital - Mark Peters (@letsgodigitalNL) December 10, 2021
डिस्प्ले
सिंगल टैप से बड़ी हो जाएगी वॉच की स्क्रीन
पेटेंट में बताया गया है कि यूजर्स डिवाइस के क्राउन पर प्रेस कर या फिर टच-स्क्रीन पर सिंगल टैप की मदद से स्क्रीन का साइज बदल पाएंगे।
डिस्प्ले का साइज बढ़ने के लिए इसका बाहरी फ्रेम खुलकर चौड़ा हो जाएगा और इसपर ज्यादा जानकारी देखी जा सकेगी।
स्क्रीन का एक हिस्सा रोल होकर इसकी बॉडी में चला जाएगा और इसके खुलने के बाद 40 प्रतिशत तक ज्यादा डिस्प्ले एरिया यूजर्स को मिलेगा।
कैमरा
वियरेबल की मदद से क्लिक कर पाएंगे सेल्फी
इनोवेटिव सैमसंग स्मार्टवॉच का पेटेंट इसमें मिलने वाले कैमरा की ओर भी इशारा करता है।
अच्छी बात यह है कि डिस्प्ले के छोटे या बड़े होने के दौरान डिवाइस का कैमरा सेंसर प्रभावित नहीं होगा और दिखता रहेगा।
इस तरह स्मार्ट वियरेबल की मदद से सेल्फी क्लिक करने या फिर वीडियो कॉल करने जैसे काम किए जा सकेंगे।
हालांकि, यह कैमरा स्मार्टफोन्स में मिलने वाले मल्टी सेंसर्स सेटअप जितना पावरफुल नहीं होगा।
फोल्डेबल
फ्लेक्सिबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में सैमसंग आगे
सैमसंग बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल है और लगातार फोल्डेबल टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।
इसका फायदा नए डिवाइसेज के डिवेलपमेंट में मिलता है और कंपनी बिना डिवाइस की परफॉर्मेंस और मजबूती से समझौता किए कॉस्ट-कटिंग के तरीके खोज सकती है।
इसके अलावा सैमसंग को फोल्डेबल डिस्प्ले खरीदने नहीं पड़ते और सैमसंग खुद सबसे बड़ी डिस्प्ले कंपनियों में शामिल है।
सैमसंग के पास परफेक्ट फोल्डेबल तैयार करने के लिए जरूरी वक्त और रिसोर्सेज दोनों हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
तेजी से बढ़ रहा है फोल्डेबल डिवाइसेज का मार्केट
मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स और फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले डिवाइसेज की मांग और इनसे जुड़ी इनोवेशंस बढ़ी हैं और कई ब्रैंड्स अपने फ्लैगशिप मॉडल के अलावा फोल्डेबल वर्जन भी ला रहे हैं।
काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 तक फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का शिपमेंट 10 गुना तक बढ़ सकता है।
सैमसंग फोल्डेबल डिवाइसेज मार्केट में करीब 75 प्रतिशत तक शेयर जुटा सकती है। वहीं, ऐपल और गूगल जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं।