1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 स्मार्टफोन
क्या है खबर?
सैमसंग कंपनी इस साल अगस्त में अपने 2022 इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड सीरीज को लॉन्च कर सकती है।
लॉन्चिंग से पहले ही फोन को लेकर कई रिपोर्ट सामने आ चुकी है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन के स्टोरेज ऑप्शन को लेकर जानकारी सामने आई है।
बता दें, फोन के फीचर्स आधिकारिक तौर पर अभी सामने नहीं आए हैं लेकिन लीक्स और अफवाहों से फोन के बारे में काफी कुछ पता चला है।
स्टोरेज
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में मिलेगा 1TB स्टोरेज का ऑप्शन
लेटेस्ट लीक के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में यूजर्स को जबरदस्त इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। माना जा रह है कि इस स्मार्टफोन के टॉप मॉडल में 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
यह स्मार्टफोन गैलेक्सी S22 अल्ट्रा जैसा होगा, जो सैमसंग का एकमात्र नया फोन है, जो 1TB स्टोरेज विकल्प के साथ आता है।
बता दें कि गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की तरह गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में भी माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा।
डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में होगी OLED डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में अंदर की तरफ 7.6 इंच की प्राइमरी स्क्रीन होगी और बाहर की तरफ 6.2 इंच की कवर स्क्रीन होगी। यह दोनों स्क्रीन OLED पैनल होंगी और उम्मीद की जा रही है कि इनमें हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा।
गैलेक्सी Z फोल्ड 3 की तरह ही गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में भी अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा होगा। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में S पेन स्टाइलस शामिल नहीं होगा।
कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी S22 के कैमरे को देगा टक्कर
लीक के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है। सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ आएगा।
इसका तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा, जो 3x जूम क्षमता के साथ आएगा।
इस स्मार्टफोन का कैमरा सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन को टक्कर देगा, जिसमें 10 मेगापिक्सल वाला 3x जूम है।
कीमत
क्या हो सकती है गैलेक्सी Z फोल्ड 4 की कीमत?
गैलेक्सी का आने वाला यह फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 3 की कीमत के आसपास आ सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,49,999 रुपये है।
वहीं, इस डिवाइस का टॉप-एंड मॉडल 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा गया है और इसकी कीमत 1,57,999 रुपये रखी गई है।
दोनों ही वेरियंट्स को यूजर्स दो कलर ऑप्शंस फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन में खरीद पाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 कंपनी का पहला 1TB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन नहीं है। सैमसंग ने 1TB स्टोरेज कपैसिटी पहली बार सैमसंग गैलेक्सी S10 प्लस में ऑफर की थी, जिसे तीन साल पहले 2019 में लॉन्च किया गया था।