Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 होगा काफी पतला, लीक रिपोर्ट से हुआ खुलासा 
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के डिजाइन का हुआ खुलासा

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 होगा काफी पतला, लीक रिपोर्ट से हुआ खुलासा 

May 09, 2024
12:43 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। अमेरिका स्थित केस निर्माता थिनबोर्न द्वारा लीक की गई जानकारी से ही पता चलता है कि गैलेक्सी Z फोल्ड 6 का डिजाइन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के समान होगा और इसका आउटर डिस्प्ले पहले के मुकाबले चौड़ा होगा।

 डिजाइन 

पतला होगा सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6

टिप्स्टर आइस यूनिवर्स के अनुसार, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के मुख्य कैमरे में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी इसके लिए गैलेक्सी Z फोल्ड 5 पर मौजूद 50MP के सैमसंग GN3 सेंसर (1/1.56", 1.0μm) का दोबारा उपयोग करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन को पतला बनाने के लिए सैमसंग हुवावे के मेट X5 फोल्डेबल डिजाइन पर रिसर्च कर सकती है। कंपनी इसे कितना पतला बनाएगी फिलहाल इस बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

डिवाइस

गैलेक्सी Z फोल्ड 5 कितना है पतला?

गैलेक्सी Z फोल्ड 5 हैंडसेट खुले रहने पर 6.1 मिमी पतला है, जबकि फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 13.4 मिमी है। वहीं हुवावे मेट X5 की मोटाई खुले रहने पर 5.3 मिमी और फोल्ड रहने पर 11.1 मिमी है। वनप्लस ओपन खुले रहने पर और फोल्ड रहने पर क्रमशः 5.8 मिमी और 11.7 मिमी मोटा है। बता दें, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा है।