वनप्लस ने लॉन्च किया फोल्डेबल फोन वनप्लस ओपन, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
वनप्लस ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस ओपन आज (19 अक्टूबर) को लॉन्च कर दिया।
फोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कंपनी ने घोषणा कर दी थी कि उसके फोल्डेबल स्मार्टफोन में फेसबुक सहित कुछ अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स पहले से इंस्टाल मिलेंगी।
फोन के वजन को हल्का रखने के लिए इसके हिंज के पार्ट्स की संख्या 100 से घटाकर 69 कर दी गई है।
जान लेते हैं वनप्लस ओपन के कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
कैमरा
ऐसा है फोन का कैमरा
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस ओपन में 3 सेंसर वाला कैमरा सेटअप दिया गया है, जो बेहतरीन इमेजिंग सिस्टम से लैस हैं। इसमें सोनी का 48 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर दिया गया है। इसमें टेलीफोटो सेंसर भी दिया गया है, जो 6X जूम में सक्षम है और एक अल्ट्रा वाइड लेंस है।
वनप्लस ओपन आउटडोर, नेचुरल फोटोग्रामी, लो लाइट सहित विभिन्न स्थितियों में फोटोग्राफी में सक्षम है। इसमें HDR फीचर भी दिया गया है।
स्क्रीन
ऐसी है स्क्रीन
इसमें प्रोXDR डिस्प्ले दी गई है। यह 60fps में 4K वीडियो शूट करने में सक्षम है।
वनप्लस ओपन में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए डॉल्बी विजन फीचर दिया गया है।
फोन को फोल्ड करने पर इसकी स्क्रीन साइज 6.31 इंच है और फोन को खोलने पर इसका साइज 7.82 इंच है।
इसकी मुख्य और कवर दोनों ही डिस्प्ले 2K क्वालिटी और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं।
फीचर्स
बैटरी, रैम, स्टोरेज और कनेक्टिविटी
यह ड्युअल और ट्रिपल स्पिलिट्स फीचर के साथ आता है। इसमें 4,805 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है, जो 42 मिनट में 100 परसेंट बैटरी चार्ज करने में सक्षम है।
इसमें 16GB की रैम और 512GB का UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए यह फोन वाई-पाई 7 को सपोर्ट करता है और इसमें डुअल 5G सेलुलर कनेक्टिविटी दी गई है।
कीमत
इतनी है कीमत
भारत में यह फोन 1,39,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे आज से ही प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।
फोन बिक्री के लिए 27 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। वनप्लस ने ICICI बैंक से साझेदारी की है।
इस साझेदारी के तहत ICICI बैंक के जरिए वनप्लस को खरीदने पर 5,000 रुपये तक की तुरंत छूट प्राप्त की जा सकती है।
इसके अलावा इस फोन को रिलायंस के डिजिटल स्टोर से खऱीदने पर भी छूट दी जा रही है।