इसी के साथ सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का समापन हो गया है। उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी इस इवेंट में गैलेक्सी रिंग और गैलेक्सी बड्स भी लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी ने आज के इवेंट में फोल्डेबल फोन, टैबलेट और और वॉच सीरीज का ऐलान किया है।
टैब S9 अल्ट्रा की कीमत 1200 डॉलर (लगभग 98,441 रुपये), गैलेक्सी टैब की कीमत 1,000 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) और टैब S9 के लिए आपको 800 डॉलर (लगभग 65,600 रुपये) चुकाने पड़ेंगे।
सैमसंग ने बताया कि वह डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन टेक को ला रही है। पहले यह गैलेक्सी S23 फोन्स और गैलेक्सी बुक लैपटॉप में मिलती थी। कंपनी ने बताया कि S पेन को मैग्नेटिकली अटैच किया जा सकता है और अब यह स्टाइलस के किसी भी दिशा में रहने पर चार्ज हो सकता है। इस सीरीज में स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 प्रोसेस मिलेगा। टैब S9 अल्ट्रा में 14.6 इंच AMOLED डिस्प्ले, गैलेक्सी टैब S9+ में 12.4 इंच डिस्प्ले और टैब S9 में 11 इंच की स्क्रीन मिलती है। इन्हें आज से ऑर्डर किया जा सकता है।
सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच 6 की कीमत 300 डॉलर (लगभग 24,600 रुपये) और वॉच 6 क्लासिक की कीमत 400 डॉलर (लगभग 32,400) रुपये रखी है।
सैमसंग ने बताया कि वॉच 6 सोते समय बैकग्राउंड में आपकी पल्स को मॉनिटर करती रहेगी। इसके अलावा इस सीरीज में ऑनबोर्ड स्कीन टेंपरेचर सेंसर मिलेगा, जिससे महिलाओं को मासिक धर्म और ऑवूलेशन साइकिल की जानकारी मिलती रहेगी।
सैमसंग ने अपने इवेंट में गैलेक्सी वॉच सीरीज 6 पेश की है। कंपनी ने कहा कि यह वॉच की स्लीप-ट्रेकिंग एबिलिटीज यूजर्स को बेहतर आदतें अपनाने को प्रोत्साहित करेंगी। इसके अलावा सैमसंग हेल्थ ऐप में अब पहले नींद से जुड़ी बेहतर इनसाइट मिलेगी।
सैमसंग ने बताया कि Z फोल्ड 5 की कीमत 1,799 डॉलर (लगभग 1.47 लाख रुपये) और गैलेक्सी Z फ्लिप5 999 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) होगी।
सैमसंग ने अपने इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 पेश किया है। यह 11 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें 7.6 इंच की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा और 4MP का अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें तो इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है। इसमें नया कॉपी एंड ड्रैग फीचर दिया गया है, जिससे एक ऐप से कंटेट कॉपी कर दूसरे में ड्रैग किया जा सकता है।
गैलेक्सी Z फ्लिप5 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। इसकी इनर स्क्रीन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 6.7 इंच साइज में 1080p के साथ आती है। इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग ने दावा किया है कि नए फोल्डेबल फोन्स के हिंज और डिस्प्ले को पहले से मजबूत बनाया गया है। डिस्प्ले पर शॉक को झेलने के लिए एक अलग लेयर लगाई गई है।
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी Z फ्लिप5 पेश किया है। इसमें इसके मौजूदा मॉडल से बड़ी कवर डिस्प्ले मिलती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में अब तक का बेस्ट सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो ऑटोमैटिक वाइड और अल्ट्रावाइड मोड सेलेक्ट कर सकता है।
सैमसंग के मोबाइल प्रमुख रोह तेई-मून स्टेज पर मौजूद हैं और लोगों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो नए गैलेक्सी इकोसिस्टम को दुनिया के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं।
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023 शुरू हो गया है। कंपनी इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5,गैलेक्सी टैब S9 सीरीज, गैलेक्सी वॉच 6, गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक, गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी रिंग लॉन्च कर सकती है। शुरुआत से पहले एक वीडियो में सैमसंग फोन्स का सफर दिखाया गया।
वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन की मांग में गिरावट आ रही है। ऐसे में सैमसंग अपनी जगह बनाए रखने के लिए हाई-एंड फोल्डेबल फोन्स पर दांव लगा रही है। फोल्डेबल फोन के बाजार में सैमसंग फिलहाल सबसे बड़ी कंपनी है। भारत जैसे बाजारों में केवल प्रीमियम सेगमेंट ही ऐसा है, जहां सालाना आधार पर बढ़त दर्ज की जा रही है।
गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट भारतीय समयानुसार आज शाम 4:30 बजे शुरू होगा, जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। यह इस साल कंपनी का दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होगा। पहला इवेंट कंपनी ने जनवरी में आयोजित किया था।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 7.6 इंच की फोल्डेबल AMOLED मुख्य डिस्प्ले और 6.2 इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले मिलेगी। सेल्फी के लिए इसमें 12MP सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा होगा।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये हो सकती है।
गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कंपनी के अगले फोल्डेबल स्माटफोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को लॉन्च किया जा सकता है। गैलेक्सी टैब S9 सीरीज के लॉन्च होने की भी उम्मीद है, जिसमें गैलेक्सी टैब S9, गैलेक्सी टैब S9+ और गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा शामिल है। इसके अतिरिक्त कंपनी आज गैलेक्सी वॉच 6, गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक, गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी रिंग भी लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग आज दक्षिण कोरिया के सियोल में अपना गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट आयोजित करेगी। भारतीय समयानुसार गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आज शाम 04:30 बजे शुरू होगा। इसकी हर अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।