10 अगस्त को होगा सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 इवेंट, कंपनी ने दी जानकारी
सैमसंग कंपनी ने घोषणा की है कि सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 इवेंट 10 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। कंपनी ने यह जानकारी ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए अपकमिंग इवेंट की तारीख जारी की है। इवेंट के दौरान फोल्डिंग स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है, जिसमें गैलेक्सी जेड फोल्ड शामिल हो सकता है। इसके अलावा कंपनी गैलक्सी Z फ्लिप 4 5G औऱ गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज भी लॉन्च कर सकती है।
10 अगस्त, 2022 को सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट
ट्वीट के मुताबिक, सैमसंग 10 अगस्त, 2022 को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होस्ट करने वाला है। गैलेक्सी अनपैक्ड को सैमसंग न्यूजरूम इंडिया, www.samsung.com और सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर सुबह 9:00 बजे ET (6:30 PM IST) पर लाइव स्ट्रीम होगा।
ये रहा सैमसंग का ट्वीट
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में 7.6 इंच की QHD+ AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.2 इंच की HD+ AMOLED कवर डिस्प्ले होगी, जिसमें दोनों का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह फैंटम ब्लैक, ग्रीन और बेज कलर में आएगा। गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जुड़ सकता है। यह स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 पर काम करेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
फोल्डेबल डिस्प्ले में ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डायोड (OLED) टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होती है। जब इलेक्ट्रिसिटी कैथोड से एनोड में जाती है तो उनके बीच ऑर्गेनिक लेयर्स एनर्जी लाइट की तरह रिलीज करती है। पहला फ्लेक्सिबल OLED पैनल्स को प्लास्टिक सबस्ट्रेट एडॉप्ट करते हुए डिजाइन किया था।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3x जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। सेल्फी के लिए मुख्य स्क्रीन पर चार मेगापिक्सल और बाहरी तरफ 10 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल होगा। फोन में 4400mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED मेन स्क्रीन और 2.1-इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसे ग्रेफाइट, पर्पल, पिंक गोल्ड और ब्लू शेड्स में पेश किया जाएगा। गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जुड़ सकता है। यह भी स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 पर काम करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में होगा 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 3,700mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
क्या हो सकती है गैलेक्सी Z फोल्ड 4 और गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की कीमत?
लीक के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 के टॉप कॉन्फिगरेशन वाले मॉडल की कीमत $1,999 (लगभग 1,55,400 रुपये) हो सकती है। वहीं, गैलेक्सी Z फ्लिप 4 को $999- $1,100 (लगभग 77,700-85,500 रुपये) की कीमत के बीच रखा जा सकता है।