
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 सीरीज और गैलेक्सी S22 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
क्या है खबर?
सैमसंग ने भारत में अपने नए फ्लैगशिप टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब S8, गैलेक्सी टैब S8+ और गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा की कीमतों की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 सीरीज के साथ ही गैलेक्सी S22 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत की भी जानकारी दी है।
गैलेक्सी टैब S8, गैलेक्सी टैब S8+, गैलेक्सी टैब S7 टैबलेट के सक्सेसर हैं, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा इस लाइनअप का नया मॉडल है।
S-पेन
टैब S8+ में दिया गया है S-पेन
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 लाइनअप में 5G कनेक्टिविटी दी गई है।
गैलेक्सी टैब S8 के अलावा, सैमसंग S8 सीरीज के बाकी दोनों मॉडल्स- टैब S8+ और टैब S8 अल्ट्रा में बेहतर S-पेन मिलता है।
टैब S8 सीरीज के टैबलेट्स की शुरुआती कीमत 58,999 रुपये रखी गई है।
वहीं, गैलेक्सी S22 सीरीज के स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर, 120Hz स्क्रीन और 16GB तक रैम दी गई है।
इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में S-पेन भी मिलता है।
डिजाइन और डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 में है 11 इंच का LTPS TFT डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 में 11 इंच का WQXGA (2,560x1,600 पिक्सल) LTPS TFT डिस्प्ले है, जिसमें 276ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
गैलेक्सी टैब S8+ में 12.4 इंच का WQXGA+ (2,800x1,752 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 266ppi पिक्सल डेंसिटी दी गई है।
वहीं, गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा में 14.6 इंच का बड़ा WQXGA+ (2,960x1,848 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 240ppi पिक्सल डेंसिटी है। सभी टैबलेट मॉडल्स के डिस्प्ले में 120Hz हाई-रिफ्रेश रेट दिया गया है।
प्रोसेसर
गैलेक्सी टैब S8 सीरीज में होगा 4nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
गैलेक्सी टैब S8 सीरीज के तीनों टैबलेट्स में 4nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा, जिसे गैलेक्सी टैब S8 और गैलेक्सी टैब S8+ के लिए 12GB तक रैम और 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
वहीं, गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा को 16GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 सीरीज के टैबलेट्स एंड्रॉयड 12-आधारित वन UI टैब 4 पर काम करते हैं।
बैटरी
सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 का सपोर्ट
गैलेक्सी टैब S8 में 8,000mAh की बैटरी, गैलेक्सी टैब S8+ में 10,090mAh की बैटरी और गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा में 11,200mAh की बैटरी दी गई है।
इन टैबलेट्स को सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 के साथ 45W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इनमें (अलग-अलग मॉडल्स और वेरिएंट्स के हिसाब से) 5G, LTE, वाई-फाई 6E, वाई-फाई डायरेक्ट और ब्लूटूथ v5.2 के साथ USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है।
कीमत
इतनी है गैलेक्सी टैब S8 सीरीज की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 के वाई-फाई मॉडल की कीमत 58,999 रुपये और 5G वेरिएंट की कीमत 70,999 रुपये रखी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8+ के वाई-फाई मॉडल की कीमत 74,999 रुपये है, जबकि इसके 5G वेरिएंट की कीमत 87,999 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा वाई-फाई मॉडल की कीमत 1,08,999 रुपये है, वहीं इसके 5G वैरिएंट की कीमत 1,22,999 रुपये रखी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है।
जानकारी
इन स्टोरेज वेरिएंट्स में मिलती है गैलेक्सी टैब S8 सीरीज
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 और टैब S8+ को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB रैम+128GB और 12GB रैम+256GB में पेश किया गया है। दूसरी ओर, गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB रैम+128GB, 12GB रैम+256GB और 16GB रैम+512GB में पेश किया गया है।
स्मार्टफोन्स
गैलेक्सी S22 सीरीज की कीमत भी आई सामने
इसके साथ ही, कंपनी ने गैलेक्सी S22 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत की जानकारी दी है।
गैलेक्सी S22 सीरीज को गुरुवार (17 फरवरी) को गैलेक्सी टैब S8 सीरीज के साथ ही भारत में लॉन्च किया गया था।
गैलेक्सी S22 सीरीज को पिछले साल लॉन्च हुई गैलेक्सी S21 सीरीज के सक्सेसर के तौर पेश किया गया है।
S22 सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- सैमसंग गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा शामिल हैं।
डिस्प्ले
ऐसा है गैलेक्सी S22 सीरीज का डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ दोनों में क्रम से 6.1 इंच और 6.6 इंच का फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X फ्लैट डिस्प्ले विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है।
वहीं, गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 6.8 इंच (1440x3088) का डायनमिक AMOLED डिस्प्ले 2X रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है।
अल्ट्रा मॉडल 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है और इसमें आई-कंफर्ट शील्ड फीचर भी दिया गया है।
परफॉर्मेंस
12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट
गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ दोनों में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शंस दिए गए हैं।
वहीं, अल्ट्रा मॉडल में 12GB तक रैम का सपोर्ट और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
कंपनी ने नए स्मार्टफोन्स में 4nm प्रक्रिया पर आधारित प्रोसेसर देने की बात कही है।
इनमें एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 सॉफ्टवेयर यूजर्स को मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इनमें 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ v5.2 और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी
45W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
लंबे पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी S22 में 3,700mAh और गैलेक्सी S22+ में 4,500mAh की बैटरीज दी गई हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मॉडल में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
इसके साथ 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और वायरलेस पावरशेयर फीचर का सपोर्ट मिलता है।
बता दें, नए डिवाइसेज का चार्जर अलग से खरीदना होगा और बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा।
कीमत
क्या है गैलेक्सी S22 सीरीज की कीमत?
गैलेक्सी S22 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 76,999 रुपये रखी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी S22+ के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 88,999 रुपये है।
वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है।
ये सभी स्मार्टफोन्स 11 मार्च से सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य प्रमुख रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से उपलब्ध होंगे।