सैमसंग गैलेक्सी F15 5G भारत में 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने आज (4 मार्च) भारतीय बाजार में अपने सैमसंग गैलेक्सी F15 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और सैमसंग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बेचा जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी F15 5G को 3 (ऐश ब्लैक, ग्रूवी वॉयलेट और जैजी ग्रीन) कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री आज शाम 07:00 बजे से ही शुरू होगी। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी F15 5G में है 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी F15 5G में 2,340x1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रदर्शन के लिए डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट से लैस है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।फोन बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित वनUI 6.0 पर बूट करता है। सैमसंग ग्राहकों को 4 साल तक एंड्रॉयड और 5 साल तक सुरक्षा अपडेट उपलब्ध कराएगी।
सैमसंग गैलेक्सी F15 5G की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी F15 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मुख्य, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमें 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। भारतीय बाजार में गैलेक्सी F15 5G की कीमत 4GB+128GB स्टोरेज के लिए 15,999 रुपये है, जबकि 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये निर्धारित की गई है।