
भारत में बिक्री के उपलब्ध हुआ सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन, जानें ऑफर
क्या है खबर?
भारत में सैमसंग कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F13 बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसइाइट से खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले और ऑक्टा कोर एक्सिनोस 850 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया है।
भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन रेडमी 10 प्राइम, रियलमी नार्जो 50A प्राइम और पोको M3 प्रो 5G जैसे फोन्स से मुकाबला है।
कीमत
भारत में गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन की कीमत
भारत में सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 4GB+64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये तय की गई है।
इसके अलावा फोन 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये तय की गई है।
यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- वाटरफॉल ब्लू, सनराइज कॉपर और नाइटस्की ग्रीन में उपबल्ध है।
यह फोन www.samsung.com, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर खरीद के लिए उपलब्ध है।
ऑफर
लॉन्च ऑफर के तहत मिल रहा फोन पर डिस्काउंट
लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी की तरफ से गैलेक्सी F13 फोन को ICICI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने पर 1,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके अलावा गैलेक्सी F13 को फ्लिपकार्ट से फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिल रहा है।
एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन को खरीदने पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 60Hz है।
फोन में कंपनी का बना एक्सिनोस 850 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 4GB रैम साथ जोड़ा गया है। फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित वनUI 4.1 पर काम करेगा।
कैमरा
गैलेक्सी F13 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है।
इसके अलावा कैमरा सेटअप में पांच मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल किया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी F13 के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने शुरुआत में नूडल्स और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचे और कंपनी की शुरुआत 1938 में हुई थी। कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट 1970 में लाई थी, जो 12 इंच का ब्लैक एंड वाइट टीवी था।