
भारत में सैमसंग गैलेक्सी A73 5G और A33 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स
क्या है खबर?
सैमसंग ने गैलेक्सी A सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी A73 5G और गैलेक्सी A33 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके पहले सैमसंग ने गैलेक्सी A13 और गैलेक्सी A23 को भारत में लॉन्च किया था।
कंपनी की A सीरीज का स्मार्टफोन A73 5G सबसे नया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं गैलेक्सी A33 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है।
आइए जानें क्या है इनकी कीमत और फीचर्स।
डिस्प्ले
कैसी है गैलेक्सी A73 5G और A33 5G की डिस्प्ले?
सैमसंग गैलेक्सी A73 5G में 6.7 इंच का फुल-HD+ इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल से प्रोटेक्ट किया गया है।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी A33 5G में 6.4 इंच का फुल-HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
दोनों ही स्मार्टफोन को IP67 रेटिंग मिली है, जिससे काफी हद तक धूल और पानी के असर से बचे रहेंगे।
कैमरा
कैसा है गैलेक्सी A73 5G और A33 5G का कैमरा?
गैलेक्सी A73 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
गैलेक्सी A33 5G में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।
दोनों ही फोन का प्राइमरी कैमरा OIS को सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर
गैलेक्सी A73 5G और A33 5G का प्रोसेसर
गैलेक्सी A73 5G और गैलेक्सी A33 5G दोनों एंड्रॉयड 12 आधारित वनUI 4 पर काम करेंगे।
गैलेक्सी A73 5G में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC का इस्तेमाल किया गया है। यह 8GB तक रैम 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। फिलहाल, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से ऑनबोर्ड स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी A33 5G में ऑक्टा कोर एग्जिनॉस 1280 SoC का इस्तेमाल किया गया है।
कीमत
क्या है गैलेक्सी A73 5G और A33 5G की कीमत?
सैमसंग गैलेक्सी A73 5G की शुरुआती कीमत लगभग 44,990 रुपये बताई जा रही है। यह दो अलग-अलग वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा।
वहीं गैलेक्सी A33 5G की बात करें तो इसकी कीमत भी लगभग 29,990 रुपये से शुरू हो सकती है। यह फोन 6GB+128GB स्टोरेज में आता है।
इस फोन की प्री बुकिंग आने वाले दिनों में सैमसंग डॉट कॉम, प्रमुख रिटेल स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन पोर्टल पर होगी।