भारत में सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के नए फोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
सैमसंग ने गैलेक्सी A सीरीज के दो नए बजट स्मार्टफोन्स गैलेक्सी A13 और गैलेक्सी A23 को भारत में लॉन्च कर दिया है। A सीरीज के दोनों नए स्मार्टफोन्स पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी A12 और गैलेक्सी A22 के सक्सेसर बताए जा रहे हैं। गैलेक्सी A13 और A23 में 6.6-इंच का डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। आइए सैमसंग के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।
स्मार्टफोन में है 60Hz का फुल-HD+ डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी A13 और A23 में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन, बॉटम बेजल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। दोनों स्मार्टफोन्स में 6.6 इंच का फुल-HD+ (1080x2408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी A13 और A23 स्मार्टफोन्स चार कलर ऑप्शंस- ब्लू, पीच, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध हैं। सैमसंग गैलेक्सी A13 स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.1x76.4mm, मोटाई 8.8mm और वजन 195 ग्राम है।
गैलेक्सी A13 में मिलेगा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी A13 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 पर चलता है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। गैलेक्सी A13 में 6GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। वहीं, अगर गैलेक्सी A23 की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 पर चलता है। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है, वहीं फोन में 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
स्मार्टफोन्स में मिलता है 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी A13 और A23 में पीछे की तरफ चार सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का (f/1.8) मुख्य शूटर, एक 5 मेगापिक्सल (f/2.2) का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल (f/2.4) का मैक्रो स्नैपर और 2 मेगापिक्सल( f/2.4) का डेप्थ सेंसर शामिल है। दोनों स्मार्टफोन में सामने की तरफ, वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 8 मेगापिक्सल (f/2.2) का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A13 और A23 में सैमसंग नॉक्स सुरक्षा भी दी गई है।
क्या है कीमत?
सैमसंग गैलेक्सी A13 की कीमत 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 14,999 रुपये है। वहीं 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी A23 की कीमत 6GB+128GB मॉडल के लिए 19,499 रुपये है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। फिलहाल, ये दोनों स्मार्टफोन सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर देखे गए हैं। इसके अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिटेल चैनल्स पर इनकी मौजूदगी की कोई भी जानकारी नहीं है।