
स्मार्टफोन खरीदते समय जरूर दें इन बातों पर ध्यान, हमेशा फायदे में रहेंगे
क्या है खबर?
क्या आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं? अगर हां तो इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कई लोग कोई भी स्मार्टफोन ले लेते हैं और यह भी नहीं देखते कि उसमें क्या-क्या फीचर्स हैं।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें इस बारे में पता ही नहीं होता है कि नया स्मार्टफोन लेने से पहले किन-किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए और उसमें क्या होना जरूरी है ताकि भविष्य में उसमें कोई समस्या न आए।
#1
स्मार्टफोन की बॉडी पर ध्यान
कई लोग सिर्फ यह देखते हैं कि स्मार्टफोन देखने में कैसे है और वे उसकी बॉडी पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते।
आपको स्मार्टफोन लेते समय देखना चाहिए उसकी बॉडी कैसी है और वह किससे बनी है। आजकल बाजार में ग्लास कोटेड बॉडी वाले स्मार्टफोन ज्यादा और प्लास्टिक वाले कम हैं।
अगर आप से स्मार्टफोन ज्यादा गिरता है तो प्लास्टिक बॉडी वाला ऑप्शन आपके लिए ज्यादा सही हैं क्योंकि ग्लास कोटेड वाले के टूटने का डर ज्यादा होता है।
#2
डिस्प्ले में रखें इस बात का ध्यान
स्मार्टफोन की डिस्प्ले कैसी होनी चाहिए यह आपके यूज करने पर निर्भर करता है। अगर आप स्मार्टफोन में ज्यादा फिल्में या वीडियोज देखते हैं तो आप 5.5 से लेकर 6 इंच तक की फुल HD या क्वॉड HD डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ले सकते हैं।
अन्यथा आप रेगुलर यूज के लिए 5 इंच से लेकर 5.5 इंच तक की HD, फुल HD या क्वॉड HD डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ले सकते हैं।
#4
कैमरा के पिक्सल के साथ-साथ अन्य बातों पर भी दें ध्यान
आज के समय में लोग फोटो खींचने के लिए कैमरे से ज्यादा स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। जिस कारण वे अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं।
कैमरे की क्वालिटी को चेक करने के लिए आप बस उसके पिक्सल पर ध्यान देते हैं।
आपको कैमरे के पिक्सल के साथ-साथ उसके रेसोल्यूशन, सेंसर, एपर्चर और लेंस पर भी ध्यान देना चाहिए। एक अच्छी फोटो खींचने के लिए इन सभी का अच्छा होना बहुत जरूरी है।
#3
कौन सा होना चाहिए प्रोसेसर?
ज्यादातर लोग आमतौर पर स्मार्टफोन के कैमरे, डिस्प्ले और बैटरी पर ध्यान देते हैं। ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती होती है।
किसी भी स्मार्टफोन का अच्छा काम करना काफी हद तक उसके प्रोसेसर पर निर्भर करता है।
अगर आपको फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन एडिट करने की ज्यादा जरूरत पड़ती है या फिर आप गेम खेलते हैं और लाइव वीडियो देखते हैं तो आप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G से लेकर 865 तक के प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन ले सकते हैं।
#5
कितनी mAH की होनी चाहिए बैटरी
स्मार्टफोन की बैटरी का दमदार होना बहुत जरूरी है। आपको पूरे दिन के बैकअप के लिए ज्यादा mAH की बैटरी की जरूरत होती है।
वीडियो गेम खेलने वाले और लाइव वीडियो देखने वाले लोगों को 4,000mAH या इससे ज्यादा की बैटरी वाला स्मार्टफोन लेना चाहिए।
वहीं इन सब चीजों का यूज न करने वालों के लिए 3,000mAH की बैटरी वाला स्मार्टफोन लेना फायदे का सौदा है।
इन सभी बातों का ध्यान रखकर ही स्मार्टफोन खरीदें।