रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज के लॉन्च की तारीख आई सामने, जानें क्या हैं फीचर्स
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए स्मार्टफोन्स रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो+ 5G को 9 मार्च को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। दोनों स्मार्टफोन्स रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज का हिस्सा हैं, जो पिछले साल चीन में लॉन्च हुई थी। नोट 11 प्रो को हाल ही में वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अभी तक कंपनी ने हैंडसेट्स के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है।
ट्विटर पोस्ट से मिली जानकारी
कंपनी ने शुक्रवार, 25 फरवरी को भारत में रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज के लॉन्च की तारीख की पुष्टि की। रेडमी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो+ 5G को भारत में 9 मार्च को लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G के चीनी वेरिएंट को पहले ही शाओमी 11i हाइपरचार्ज नाम से भारत में लॉन्च कर दिया है।
देखें कंपनी का ट्वीट
स्मार्टफोन्स में होगा AMOLED डिस्प्ले
रेडमी नोट 11 प्रो में 6.67-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200nits है। रेडमी नोट 11 प्रो+5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। रेडमी नोट 11 प्रो में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर होगा, जबकि नोट 11 प्रो+5G स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया जाएगा। रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज के दोनों फोन्स में 8GB तक LPDDR4X रैम मिलेगी।
रेडमी नोट 11 प्रो में होगा 108MP का प्राइमरी कैमरा
रेडमी नोट 11 प्रो में पीछे की तरफ चार कैमरे दिए जाएंगे, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP के दो मैक्रो और डेप्थ सेंसर्स होंगे। रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G में तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा। दोनों स्मार्टफोन्स में 16MP का सेल्फी कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
इतनी होगी रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज की कीमत
कंपनी ने रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, नोट 11 प्रो के वैश्विक मॉडल की कीमत 299 डॉलर (लगभग 22,500 रुपये) और रेडमी नोट 11 प्रो 5G की कीमत 329 डॉलर (लगभग 24,800 रुपये) रखी गई है। बता दें कि नोट प्रो 5G स्मार्टफोन वैश्विक बाजारों में लॉन्च हुए नोट 11 प्रो+ 5G के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर भारत में आएगा।
इस खबर को शेयर करें