भारत में लॉन्च हुआ रेडमी 11 प्राइम का 4G और 5G वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स
शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने भारत में अपना रेडमी 11 प्राइम 5G और 4G वेरिएंट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इस स्मार्टफोन का 5G वर्जन इस साल लॉन्च हुए पोको M4 5G का रीब्रांडेड प्रतीत होता है। रेडमी 11 प्राइम 5G वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के नेतृत्व में दो कैमरे दिए गए हैं। इसके विपरीत 4G वर्जन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है।
रेडमी 11 प्राइम 4G में है 6.58 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले
रेडमी 11 प्राइम 4G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल, 20.7:9 आस्पेक्ट रेशियो और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले में 400 निट्स पीक ब्राइटनेस, NTSC कलर सरगम का 70 फीसद कवरेज और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस है रेडमी 11 प्राइम 4G
रेडमी 11 प्राइम 4G मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU का इस्तेमाल किया है। यह एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा है।
भारत में क्या है रेडमी 11 प्राइम 4G स्मार्टफोन की कीमत?
रेडमी 11 प्राइम 4G स्मार्टफोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन 6GB+128GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- प्लेफुल ग्रीन, फ्लैशी ब्लैक और पेप्पी पर्पल शेड्स में उतारा गया है।
रेडमी 11 प्राइम 5G में है 6.58 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले
रेडमी 11 प्राइम 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल और 20.7:9 आस्पेक्ट रेशियो है। डिस्प्ले में 400 निट्स पीक ब्राइटनेस, NTSC कलर सरगम का 70 फीसद कवरेज और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रेडमी 11 प्राइम 5G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी 11 प्राइम 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर है, जो 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU का इस्तेमाल हुआ है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता है। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
भारत में क्या है रेडमी 11 प्राइम 5G स्मार्टफोन की कीमत?
रेडमी 11 प्राइम 5G स्मार्टफोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन 6GB+128GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- मीडो ग्रीन, क्रोम सिल्वर और थंडर ब्लैक में उपलब्ध है।