भारत में जल्द लॉन्च होगा रेडमी 11 प्राइम 5G स्मार्टफोन, जानें कैसे होंगे फीचर
रेडमी जल्द ही भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो रेडमी 11 प्राइम 5G हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में एक रीब्रांडेड डिवाइस के रूप में लॉन्च करने के लिए तैयार किया गया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले हो सकती है। आइए जानें, भारतीय बाजार में पेश होने वाले रेडमी 11 प्राइम 5G में कैसे फीचर्स होंगे।
रेडमी 10 5G का रीब्रांडेड होगा रेडमी 11 प्राइम 5G
XiaomiUI की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी रेडमी 11 प्राइम 5G पर काम कर रही है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 5G वेरिएंट के रूप में पेश होगा। फोन का मॉडल नंबर 22041219I होगा, जो कुछ समय पहले इंडोनेशिया में लॉन्च हुए रेडमी 10 5G का रीब्रांडेड होगा। बता दें, इस फोन को चीन में रेडमी नोट 11E 5G के नाम से लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि फोन भारत में कब लॉन्च होगा।
रेडमी 11 प्राइम 5G स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन
रेडमी 11 प्राइम 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे 4GB या 6GB रैम और 64GB बेस इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन में इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम कर सकता है।
रेडमी 11 प्राइम 5G में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी 11 प्राइम 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में LED फ्लैश के साथ दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। सेल्फी और वीडयो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
जानें क्या होगी भारत में रेडमी 11 प्राइम 5G की कीमत
भारत में रेडमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 15,000 रुपये तक हो सकती है। इंडोनेशिया में रेडमी 10 5G की कीमत IDR 26,99,000 (करीब 14,332 रुपये) से शुरू होती है। फोन का टॉप मॉडल IDR 28,99,000 (करीब 15,394 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन को इंडोनेशिया में तीन कलर ऑप्शन- ऑरोरा ग्रीन, क्रोम सिल्वर और ग्रेफाइट ग्रे में पेश किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में पहली शाओमी कंपनी ने साल 2014 में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन MI4I लॉन्च किया, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। बता दें कि फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही बिके थे।