रियलमी पैड X बनाम शाओमी पैड 5 बनाम ओप्पो पैड एयर: तीनों में कौन है बेहतर?
रियलमी कंपनी ने भारत में अपना पहला 5G टैबलेट रियलमी पैड X लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे प्रीमियम मिड रेंज बजट में पेश किया है। इस टैबलेट को पावरफुल प्रोसेसर और 10.95 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है। अगर आप इस बजट रेंज में कोई और टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो शाओमी पैड 5 या ओप्पो पैड एयर एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
रियलमी पैड X बनाम शाओमी पैड 5 बनाम ओप्पो पैड एयर: तीनों की डिस्प्ले तुलना
रियलमी पैड X 5G टैबलेट में 10.95 इंच की WUXGA+ फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजॉल्यूशन 1200×1200 पिक्सल है। शाओमी पैड 5 में कंपनी की तरफ से 10.95-इंच की फुल HD+ (2,516x1,060 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। ओप्पो पैड एयर में कंपनी ने 10.36 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेट 60Hz और रेजोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल है।
रियलमी पैड X बनाम शाओमी पैड 5 बनाम ओप्पो पैड एयर: प्रोसेसर तुलना
रियलमी के लेटेस्ट टैबलेट में स्नेपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए टैबलेट में एड्रेनो 619 GPU है। शाओमी पैड 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट है, जिसे 6GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ओप्पो पैड एयर टैबलेट में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
रियलमी पैड X बनाम शाओमी पैड 5 बनाम ओप्पो पैड एयर: कैमरे की तुलना
रियलमी पैड X 5G में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है और फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा 105 डिग्री व्यू के साथ शामिल है। शाओमी पैड 5 में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ओप्पो पैड एयर में पीछे की तरफ आठ मेगापिक्सल का कैमरा है और फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है।
रियलमी पैड X बनाम शाओमी पैड 5 बनाम ओप्पो पैड एयर: बैटरी की तुलना
रियलमी पैड X 5G में 33W डार्ट चार्ज सपोर्ट वाली 8,340mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी स्टैंडबाई पर 1.5 महीने, वीडियो कॉलिंग पर 11 घंटे तक और वीडियो प्लेबैक पर 19 घंटे तक चल सकती है। शाओमी पैड 5 में कंपनी की तरफ से 8,720mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओप्पो पैड एयर में 7,100mAh की बैटरी है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट है।
रियलमी पैड X बनाम शाओमी पैड 5 बनाम ओप्पो पैड एयर: कीमत की तुलना
रियलमी पैड X 5G के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसके WiFi मॉडल 4GB+64GB की कीमत 19,999 रुपये है। शाओमी पैड 5 के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये तय की गई है। ओप्पो पैड एयर टैबलेट के 4GB+64GB वाले मॉडल की कीमत 16,999 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।