जल्द लॉन्च होगा रियलमी नॉर्जो 50 स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने पुष्टि की है कि वह इस महीने के अंत में रियलमी नार्जो 50 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स रियलमी नार्जो 50 और रियलमी नार्जो 50 प्रो को भारत में लॉन्च करेगी।
रियलमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। ये हैंडसेट्स नार्जो 50 सीरीज के नए प्रोडक्ट हैं।
इससे पहले कंपनी भारत में इस सीरीज के दो स्मार्टफोन्स- नार्जो 50A और नार्जो 50i को लॉन्च कर चुकी है।
रिपोर्ट
नए रियलमी फोन्स में होंगे ये फीचर्स
रियलमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिससे पता चला कि रियलमी नार्जो 50 सीरीज फरवरी में लॉन्च होगी।
टेक कंपनी आने वाले दिनों में फोन्स की आधिकारिक लॉन्च डेट के बारे में जानकारी देगी।
रियलमी नार्जो 50 और नार्जो 50 प्रो में फुल HD+ डिस्प्ले, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और पंच-होल कैमरा दिया जाएगा।
अमेजन टीजर के अनुसार, रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।
ट्विटर पोस्ट
देखें कंपनी का ट्वीट
Our Young Players are ready to welcome a new Narzo with boosted performance!
— realme (@realmeIndia) February 17, 2022
This time, #FeelThePower on @amazonIN.
Stay tuned!
Know more: https://t.co/DAslF4wpKG pic.twitter.com/uAUNkrRlQB
डिजाइन और डिस्प्ले
स्मार्टफोन्स में होगा 6.52 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले
रियलमी नार्जो 50 और नार्जो 50 प्रो में 6.52 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।
रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- ग्रे और ग्रीन में पेश किया जाएगा।
रियलमी नार्जो 50 और नार्जो 50 प्रो में करीब 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
रियलमी नार्जो 50 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रायड 11 पर काम करेंगे।
प्रोसेसर
रियलमी नार्जो 50 में है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 चिपसेट
रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 चिपसेट हो सकता है, जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
वहीं, रियलमी नार्जो 50 प्रो में 1.6GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन्स में वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
रियलमी नार्जो 50 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB रैम+64GB और 6GB रैम+128GB में उपलब्ध होंगे।
कैमरा
रियलमी नार्जो 50 में होगा 48MP का कैमरा
रियलमी नार्जो में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए जाएंगे, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ कैमरा होगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन मे सामने की तरफ 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
रियलमी नार्जो 50 प्रो स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया जा सकता है।
वहीं, फोन में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
जानकारी
इतनी होगी रियलमी नार्जो 50 सीरीज की कीमत
BGR इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी नार्जो 50 के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये होगी, जबकि फोन के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये होगी। डिवाइसेज की कीमत से जुड़ी ज्यादा जानकारी लॉन्च के साथ मिलेगी।