
भारत में जल्द लॉन्च होगा रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G स्मार्टफोन
क्या है खबर?
रियलमी कंपनी अपनी नई सीरीज रियलमी नार्जो 50 का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G और रियलमी नार्जो 50 5G को जल्द लॉन्च कर सकती है।
रियलमी नार्जो 50 को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था औऱ उम्मीद है कि सीरीज का टॉप मॉडल रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G स्मार्टफोन होगा।
फिलहाल, कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कलर
रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में हो सकता है पेश
91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत मे दो वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ और दूसरा 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन दो कलर ब्लैक और ब्लू ऑप्शन में आ सकता है।
इसके अलावा दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा।
जानकारी
रियलमी नार्जो 50 सीरीज का 5G मॉडल होगा यह फोन
रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G पर काम चल रहा है। यह स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 50 सीरीज का 5G मॉडल होगा। इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
रियलमी ने 5G सीरीज को लेकर एक माइक्रोसाइट बनाई गई है, जिसमें 5G मॉडल को लेकर जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि नार्जो 50 का 5G मॉडल जल्द ही पेश होने वाला है।
प्रोसेसर
हैंडसेट में होगा सबसे तेज 5G प्रोसेसर
कंपनी ने माइक्रोसाइट पर दावा किया है कि इस फोन में 'सैगमेंट का सबसे तेज 5G प्रोसेसर' होगा। इसके साथ यह भी दावा है कि इस 'सैगमेंट में सबसे अच्छी कूलिंग तकनीक' होगी।
माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित रियमली UI 3.0 कस्टम स्किन को बूट करेगा।
कीमत
भारत में रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन की कीमत
भारत में रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन को फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 120Hz की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, मीडियाटेक हीलियो G96 चिप और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज में उपलब्ध है।
भारत में रियलमी नार्जो 50 के 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। वहीं, फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के डेटा के मुताबिक, रियलमी ने साल 2021 की चौथी तिमाही में 17 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय बाजार में दूसरा स्थान हासिल किया है। रियलमी ने सालाना 20 फीसदी ग्रोथ के साथ टॉप 5 ब्रांड्स में जगह बनाई है।