भारत में रियलमी GT 2 प्रो और रियलमी 9 4G लॉन्च, जानें क्या है कीमत

रियलमी ने भारत में फ्लैगशिप के नए स्मार्टफोन रियलमी GT 2 प्रो को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने रियलमी 9 4G स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है, जो 108 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। रीयलमी GT 2 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC से लैस है और इसमें LTPO 2.0 समर्थित सुपर रियलिटी डिस्प्ले है। बता दें कि रियलमी GT 2 सीरीज के स्मार्टफोन्स को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।
रियलमी GT 2 प्रो में जैव-आधारित डिजाइन है, जो कागज जैसी बनावट (पेपर लाइक टेक्सचर) के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसके निर्माण प्रक्रिया में कार्बन उत्सर्जन कम होता है। इसमें 6.7 इंच का 2K (1,440x3,216 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED 10-बिट सुपर रियलिटी डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1,400nits की पीक ब्राइटनेस है। रियलमी GT 2 प्रो का डाइमेंशन 163.2x74.7mm, मोटाई 8.18mm और वजन 189 ग्राम है।
रियलमी GT 2 प्रो में भी पीछे की तरफ तीन सेंसर्स दिए गए है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। वहीं, स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। GT 2 प्रो में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।
भारत में रियलमी GT 2 प्रो 8GB+128GB स्टोरेज के लिए 49,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 57,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट और स्टील ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा। 14 अप्रैल से www.Realme.com और फ्लिपकार्ट समेत अधिकृत स्टोर पर उपबल्ध होगा।
रियलमी 9 4G में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले होगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। डिस्प्ले में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनैस होगी। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, जिसे डबल प्रेस करने पर हार्ट रेट को ट्रैक किया जा सकेगा यह स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी 33W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ है।
रियमली 9 4G में f/1.75 अपर्चर लेंस के साथ 108 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL HM6 प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.45 अपर्चर लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 128GB तक की इनबिल्ट UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
भारत में रियलमी 9 4G की कीमत 6GB+128GB मॉडल के लिए 17,999 रुयपे हैं। जबकि, 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुयपे हैं। पहली बिक्री के दौरान क्रमश: फोन की कीमत 15,999 रुपये और 16,999 रुपये है।