Page Loader
रियलमी 11 प्रो+ ने तोड़ा बिक्री रिकॉर्ड, पहले दिन बिके 60,000 यूनिट
रियलमी 11 प्रो+ में 5,000mAh की बैटरी है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी 11 प्रो+ ने तोड़ा बिक्री रिकॉर्ड, पहले दिन बिके 60,000 यूनिट

Jun 17, 2023
03:10 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने घोषणा की है कि भारत में बिक्री शुरू होने के पहले ही दिन रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन की 60,000 यूनिट बिक गई है। कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टफोन 25,000 रुपये के सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन की पहली बिक्री का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत में रियलमी 11 प्रो+ की कीमत 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।

फीचर्स

रियलमी 11 प्रो+ के फीचर्स

रियलमी 11 प्रो+ में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी UI 4.0 चलता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके रियर में 3 कैमरे हैं, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 200MP का मुख्य कैमरा है। इस रियलमी मोबाइल में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।