Page Loader
रियलमी 11 प्रो+ की बिक्री भारत में शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स
रियलमी 11 प्रो+ में 5,000mAh की बैटरी है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी 11 प्रो+ की बिक्री भारत में शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स

Jun 15, 2023
12:12 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने पिछले हफ्ते देश में रियलमी 11 प्रो सीरीज लॉन्च की थी। इसमें रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ मॉडल शामिल है। 11 प्रो+आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह एस्ट्रल ब्लैक, सनराइज बेज और ओएसिस ग्रीन रंग विकल्प में आता है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। आप इसे रियलमी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन चैनल्स से इसे खरीद सकते हैं।

फीचर्स

रियलमी 11 प्रो+ के फीचर्स

रियलमी 11 प्रो+ डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी UI 4.0 चलाता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके रियर में 3 कैमरे हैं, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 200MP का मुख्य कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।