
PUBG: न्यू स्टेट के डाउनलोड्स 4.5 करोड़ पार, नए अपडेट के बाद आए कई गेम इवेंट्स
क्या है खबर?
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से पिछले महीने नया बैटल रॉयल गेम PUBG: न्यू स्टेट नाम से लॉन्च किया गया है।
इस गेम को दुनियाभर में 4.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और यह आंकड़ा पार होने के साथ ही गेम को पहला बड़ा अपडेट मिला है।
नए अपडेट में हथियारों और गाड़ियों के अलावा सर्वाइवर पास वॉल्यूम 2 भी शामिल किया गया है।
क्राफ्टॉन ने इस महीने कई इन-गेम इवेंट्स भी शेड्यूल किए हैं।
अपडेट
लेटेस्ट अपडेट के बाद गेम में क्या बदला?
PUBG: न्यू स्टेट गेम में नए अपडेट के साथ असॉल्ट राइफल L85A3 शामिल की गई है। 5.56mm एमो इस्तेमाल करने वाली गन्स में यह सबसे ज्यादा डैमेज देती है।
इसके अलावा M416, SLR और L85A3 को कस्टमाइज और अपग्रेड करने का विकल्प मिला है।
दो नई गाड़ियां इलेक्ट्रॉन और मेस्टा गेम में मिलेंगी, जिनमें से पहली इलेक्ट्रिक मिनी बस और दूसरी स्पोर्ट्स कार है।
सर्वाइवर पास वॉल्यूम 2 के साथ प्लेयर्स को बेला कैरेक्टर से जुड़े कॉस्ट्यूम और रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
इवेंट्स
कंपनी ने की हॉलीडे थीम वाले इवेंट्स की घोषणा
क्राफ्टॉन ने बताया है कि नए अपडेट को सेलिब्रेट करने के लिए कई इन-गेम इवेंट्स लाए जा रहे हैं, जिन्हें पूरा करने पर प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
PUBG: न्यू स्टेट ने कहा, "हम गेम को दिए गए बड़े अपडेट को सेलिब्रेट करने के लिए हॉलीडे थीम वाले कई इवेंट्स ला रहे हैं। विंटर फेस्टिवल चैलेंज से लेकर वीकेंड लॉगिन इवेंट और लॉर्ड ऑफ ब्लड क्रेट गिवअवे इवेंट अगले कुछ सप्ताह में प्लेयर्स को मिलेंगे।"
शेड्यूल
कब तक चलेगा विंटर फेस्टिवल चैलेंज?
गेम में प्लेयर्स को थीम्ड मिशंस की सीरीज पूरी करने पर खास रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जिनमें रॉयल चेस्ट टिकट्स और क्रिमसन स्नोफेक M416 गन भी शामिल है।
16 दिसंबर से शुरू हुआ यह इवेंट 27 दिसंबर तक चलेगा।
इवेंट पीरियड के दौरान गेमिंग करते हुए जरूरी रिक्वायरमेंट्स पूरी करने पर 'रिसीव' बटन ऐक्टिवेट हो जाएगा।
इस बटन पर टैप करने के बाद रिवॉर्ड्स में मिलने वाले आइटम्स इनवेंटरी में दिखने लगेंगे।
क्रेट
लॉर्ड ऑफ ब्लड क्रेट गिवअवे इवेंट
17 दिसंबर को शुरू हुआ लॉर्ड ऑफ ब्लड क्रेट गिवअवे इवेंट 13 जनवरी, 2022 तक चलेगा।
इसमें लॉगिन करने वाले प्लेयर्स को फ्री लॉर्ड ऑफ ब्लड क्रेट टिकट्स मिलेंगे।
इसके अलावा 11 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले वीकेंड लॉदिन इवेंट में रोज लॉगिन करने के बदले स्पेशल सरप्राइज गिफ्ट्स दिए जाएंगे।
कंपनी ने प्लेयर्स से उनके क्रेट टिकट्स इवेंट पीरियड के दौरान खर्च करने को कहा गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस तरह अलग है PUBG: न्यू स्टेट गेम
बैटल रॉयल गेम PUBG: न्यू स्टेट 11 नवंबर को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया।
यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।
इस गेम में भी 100 प्लेयर्स को एक आईलैंड पर ड्रॉप किया जाता है, जहां मिलने वाले वेपन्स और सप्लाईज के साथ उन्हें खुद को बचाते हुए दूसरे प्लेयर्स को खत्म करना होता है।