Page Loader
पोको M6 5G भारत में 22 दिसंबर को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
पोको M6 5G भारत में 22 दिसंबर को लॉन्च होगा (तस्वीर: पोको)

पोको M6 5G भारत में 22 दिसंबर को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Dec 19, 2023
03:38 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको भारतीय बाजार में अपने एक और 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। पोको इंडिया ने टीजर जारी करके पुष्टि की है कि वह आगामी पोको M6 5G स्मार्टफोन 22 दिसंबर को भारत में लॉन्च करेगी। टीजर से पता चलता है कि आगामी स्मार्टफोन पर्पल शेड कलर में आएगा। इसमें सेल्फी कैमरा रखने के लिए वॉटर-ड्रॉप नॉच होगा। डिवाइस के दाएं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मौजूद हैं।

फीचर्स

रेडमी 13C 5G का रीब्रांडेड मॉडल हो सकता है पोको M6 5G 

लीक रिपोर्ट के अनुसार, पोको M6 5G हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी 13C 5G स्मार्टफोन का रीब्रांडेड मॉडल हो सकता है। इसमें रेडमी 13C 5G के समान ही फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें 600 निट्स ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है। कंपनी लंबे बैकअप के लिए इस हैंडसेट में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फीचर्स

वर्चुअल रैम फीचर सपोर्ट करेगा हैंडसेट 

हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह वर्चुअल रैम फीचर सपोर्ट करेगा, जिससे इसके इंटरनल स्टोरेज का उपयोग करके रैम 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मुख्य और एक अन्य कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है।