भारत में जल्द लॉन्च होगा पोको M5 स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स
पोको कंपनी जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जो पोको M5 होग। हालांकि, कंपनी अभी फोन का 4G वेरिएंट लॉन्च करेगी, जिसके बाद 5G वेरिएंट भी पेश होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे कम से कम 6GB रैम के साथ जोड़ा जाएग। पावर देने के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। आइए जानें, यह स्मार्टफोन किन फीचर्स से लैस होगा।
पोको M5 में होगी 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
पपोको M5 स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ AMOLED या LCD डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन लैदर बैक पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए फोन में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा होने की भी उम्मीद है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
पोको M5 में होगा मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर का इस्तेमाल
पोको M5 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे 6GB तक की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ V5 और टाइप-C का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई भी बात सामने नहीं आई है।
जानें क्या होगी पोको M5 स्माार्टफोन की कीमत
पोको M5 को बजट रेंज सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में यह 15,000 रुपये से कम कीमत वाला स्मार्टफोन के तौर पर पेश होगा। यह इसके बेस मॉडल की कीमत होगी। इसके अलावा फोन का टॉप एंड हाई मॉडल की कीमत इससे अधिक होगी। फोन को सितंबर की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
पोको M5 के साथ पोको M5s स्मार्टफोन भी हो सकता है लॉन्च
पोको M5s स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग के साथ डिस्प्ले को स्क्रैच प्रूफ बनाया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से जोड़ा जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम करेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
पोको स्मार्टफोन्स आज के समय में भारत समेत पूरी दुनिया में 50 से अधिक देशों में बिक रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पोको फोन वास्तव में शाओमी पैरेंट ब्रैंड के अंतर्गत आती है।