
भारत में जल्द लॉन्च होगी पोको M5 सीरीज, मिलेंगे दमदार फीचर
क्या है खबर?
पोको कंपनी अपनी लेटेस्ट M5 सीरीज पर काम कर रही है और उम्मीद है यह भारत में जल्द लॉन्च होगी। दरअसल, सीरीज के एक स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।
स्मार्टफोन को IMEI, फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) डेटाबेस पर देखा गया है। IMEI लिस्टिंग ने पोको M5 मॉनीकर की पुष्टि की है।
पोको M5 सीरीज में कम से कम दो स्मार्टफोन होने की बात सामने आ रही है।
जानकारी
पोको M5 का मॉडल नंबर है 22071219CI
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने पोको M5 को मॉडल नंबर 22071219CI के साथ BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा है। लिस्टिंग में इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन लिस्टिंग को देखकर लग रहा है कि इस सीरीज को जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा टिप्स्टर मुकुल शर्मा का ट्वीट
POCO M5 Indian variant visits BIS.#POCO #POCOM5 pic.twitter.com/BT6OLZjyJ0
— Mukul Sharma (@stufflistings) July 21, 2022
जानकारी
पोको M5 सीरीज में एक फोन का नाम हो सकता है पोको M5s
माय स्मार्ट प्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, M5 सीरीज में दो स्मार्टफोन हो सकते हैं। इनमें से एक स्मार्टफोन का नाम पोको M5s हो सकता है, जिसे रेडमी नोट 10S का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है।
इन दोनों हैंडसेट को मॉडल नंबर 22071219CG और 22071219CI के साथ कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक पोको M5s तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है।
स्पेसिफिकेशन
पोको M5s स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन
पोको M5s में 6.43 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग के साथ डिस्प्ले को स्क्रैच प्रूफ बनाया गया है।
यह फोन मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से जोड़ा जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम करेगा।
फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कैमरा
पोको M5s स्मार्टफोन में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
पोको M5s स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल हो सकता है।
इसके अलावा कैमरा सेटअप में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस शामिल किया जा सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
यह फोन एक 4G डिवाइस होगा। कंपनी इसे NFC सपोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पोको स्मार्टफोन्स आज के समय में भारत समेत पूरी दुनिया में 50 से अधिक देशों में बिक रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पोको फोन वास्तव में शाओमी पैरेंट ब्रैंड के अंतर्गत आती है।