LOADING...
प्लेस्टेशन 5 के कंट्रोलर में हार्डवेयर की दिक्कत, क्या वापस मंगवाएगी कंपनी?

प्लेस्टेशन 5 के कंट्रोलर में हार्डवेयर की दिक्कत, क्या वापस मंगवाएगी कंपनी?

Feb 21, 2021
05:54 pm

क्या है खबर?

सोनी का गेमिंग कंसोल प्लेस्टेशन 5 मार्केट में उतारे जाने के साथ ही खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, अब प्लेस्टेशन 5 के ड्यूलसेंस कंट्रोलर से जुड़ी एक खराबी सामने आई है, जिसे लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। प्लेस्टेशन 5 कंट्रोलर में रॉकेट ड्रिफ्ट की समस्या आ रही है और गेमर्स अपने कैरेक्टर को ढंग से कंट्रोल नहीं कर पा रहे। सामने आया है कि यह दिक्कत सॉफ्टवेयर नहीं, बल्कि कंट्रोलर के हार्डवेयर से जुड़ी है।

खराबी

आखिर कंट्रोलर में क्या है खराबी?

सोनी गेमिंग कंसोल में रॉकेट ड्रिफ्ट और स्टिक ड्रिफ्ट की शिकायत कई यूजर्स कर रहे हैं। कंट्रोलर में ड्रिफ्ट से जुड़ी खराबी का मतलब है कि गेम में दिख रहा कैरेक्टर बिना कोई कमांड दिए मूव करने लगता है और अपनी जगह बदल लेता है। इसके अलावा कई गेम्स में इस खामी के चलते कैमरा ऐंगल अपने आप बदल जाता है। सोनी ने इसे फिक्स करने का वादा कर अपडेट दिया है लेकिन अपडेट के बावजूद भी दिक्कत बरकरार है।

हार्डवेयर

अपडेट से क्यों ठीक नहीं हुई दिक्कत?

सोनी अपडेट देकर कंट्रोलर की खराबी दूर नहीं कर पाई क्योंकि यह दिक्कत हार्डवेयर से जुड़ी हो सकती है। iFixit ने सोनी का ड्यूलसेंस कंट्रोलर डिसअसेंबल किया और पाया कि ड्रिफ्ट से जुड़ी दिक्कत चार वजहों- सेंसर वियर, स्प्रिंग फटीग, मटीरियल स्ट्रेचिंग और नमी या धूल के चलते हो सकती है। एक लॉ फर्म ने कंट्रोलर में खराबी के चलते सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और खराब डिवाइसेज को फ्री में बदले जाने की मांग उठाई है।

Advertisement

वजह

क्या हो सकती है इस खराबी की वजह?

प्लेस्टेशन की जॉयस्टिक बनाने वाली कंपनी एल्प्स के मुताबिक, पोटेंशियोमीटर की ऑपरेशनल लाइफ 20 लाख साइकल्स की होती है। गेमर्स चार से सात महीने में इतनी बार अपने कंट्रोलर का बटन हिट कर सकते हैं। इसकी वजह से पोटेंशियोमीटर में वियर एंड टियर जैसी दिक्कत आ सकती है और जॉयस्टिक सेंटर पॉइंट से खिसक जाती है, जिसे गेमर्स ड्रिफ्ट कहते हैं। अंदर लगी स्प्रिंग को नुकसान पहुंचने या प्लास्टिक मैटीरियल खराब होने की वजह से दिक्कत आ सकती है।

Advertisement

समाधान

कैसे ठीक होगा ड्यूलसेंस कंट्रोलर?

प्लेस्टेशन 5 कंट्रोलर के साथ सामने आ रही दिक्कत का सॉफ्टवेयर से जुड़ा समाधान सामने नहीं आया है। गेमर्स ने ब्लूटूथ, कंसोल रीस्टार्ट करने और ड्यूलसेंस कंट्रोलर को रीसेट करने जैसे सभी तरीके आजमाकर देख लिए हैं लेकिन कोई भी काम नहीं आया। सोनी का नया अपडेट भी इस दिक्कत को दूर नहीं कर पाया है। हार्डवेयर से जुड़ी समस्या होने के चलते कंट्रोलर को बदलना ही इकलौता विकल्प है। देखना होगा कि सोनी ऐसा करती है या नहीं।

Advertisement