सोनी ने केवल 50 दिन में बेचे 45 लाख प्लेस्टेशन-5 गेमिंग कंसोल
क्या है खबर?
गेमिंग कंसोल की मांग तेजी से बढ़ी है और 2020 में इनका मार्केट पहले से बड़ा हुआ है।
सोनी ने बताया है कि 2020 की आखिरी तिमाही में 31 दिसंबर से पहले कंपनी ने 45 लाख प्लेस्टेशन-5 (PS5) गेमिंग कंसोल बेचे हैं।
कंपनी ने पिछले साल 12 नवंबर को नॉर्थ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और साउथ कोरिया में नया गेमिंग कंसोल लॉन्च किया था।
बताए गए आंकड़े PS5 और PS5 डिजिटल एडिशन की कुल बिक्री के हैं।
रिपोर्ट
कंपनी ने बताए बिक्री के आंकड़े
सोनी ने अपने निवेशकों के साथ 2020 की आखिरी तिमाही के आंकड़े शेयर किए हैं और बताया है कि 31 दिसंबर से पहले कुल 45 लाख PS5 कंसोल्स की बिक्री हुई।
सामने आए आंकड़े PS5 की जबरदस्त डिमांड को दर्शाते हैं और लॉन्च के बाद केवल डेढ़ महीने में इतने गेमिंग कंसोल बिके हैं।
ये आंकड़े उस वक्त के हैं, जब सोनी ने प्लेस्टेशन-5 भारत समेत कई इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च भी नहीं किया था।
बिक्री
इतनी बढ़ी कंपनी की कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी की गेम और नेटवर्क सेवाओं के हिस्से के तौर पर प्लेस्टेशन-5, प्लेस्टेशन-4, सॉफ्टवेयर, की सेल से कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।
कमाई की बात करें तो सोनी के गेमिंग सेगमेंट से 61,323 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट खरीदे गए।
कंपनी की कुल ऑपरेटिंग इनकम और प्रॉफिट इस दौरान 24,950 करोड़ रुपये रही।
साल 2019 में इस दौरान हुए प्रॉफिट के मुकाबले यह 20 प्रतिशत (करीब 20,834 करोड़ रुपये) ज्यादा रहा।
गेमिंग
गेमिंग कंसोल खरीदने वाले बढ़े
सोनी ने बताया कि गेमिंग कंसोल खरीदने वालों की संख्या दुनियाभर में तेजी से बढ़ी है।
प्लेस्टेशन-5 के अलावा करीब 14 लाख लास्ट जेनरेशन प्लेस्टेशन-4 यूनिट्स भी 2020 की आखिरी तिमाही में खरीदे गए।
इतना ही नहीं, इन-गेम सॉफ्टवेयर और नेटवर्क सर्विस की बिक्री में बढ़त भी दर्ज की गई है।
प्लेस्टेशन-4 के मुकाबले नए प्लेस्टेशन-5 का प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा रहा है, हालांकि प्लेस्टेशन-4 से होने वाला प्रॉफिट प्लेस्टेशन-5 के लॉन्च के बाद कम हुआ है।
जानकारी
इस वजह से कंपनी को नुकसान
रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी ने नए प्लेस्टेशन-5 कंसोल की कीमत उसकी मैन्यूफैक्चरिंग में आने वाली लागत से भी कम रखी है और ऐसी प्राइसिंग की वजह से भी सोनी को नुकसान हो रहा है।