गूगल पिक्सल 7a से लेकर रियलमी 11 प्रो, मई में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट
क्या है खबर?
आगामी मई महीने में सैमसंग, रियलमी, गूगल और वनप्लस जैसे ब्रांड नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। ऐसे में यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ दिन रुक कर मई में लॉन्च होने वाले फोन का इंतजार कर सकते हैं।
इन फोन में आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और नए फीचर्स के साथ नया लुक भी देखने को मिल सकता है।
जान लेते हैं कि आने वाले महीने में कौन-से फोन लॉन्च होंगे।
पिक्सल
टेंसर G2 चिप के साथ लॉन्च किया जा सकता है पिक्सल 7a
10 मई को गूगल का I/O 2023 इवेंट है। इस इवेंट में गूगल की तरफ से कई प्रोडक्ट और सॉफ्टवेयर लॉन्च किए जाएंगे। इवेंट में पिक्सल 7a लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 90 Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है।
इसमें सोनी IMX787 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल OIS कैमरा दिया जा सकता है। इसे 40,000 रुपये की अनुमानित कीमत में टेंसर G2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
फोल्ड
गूगल के पहले फोल्डेबल फोन के लॉन्च की उम्मीद
फोल्ड और फ्लिप कैटेगरी में सैमसंग के बाद हाल ही में ओप्पो और वीवो ने भी एंट्री की है।
अब मई में गूगल की तरफ से भी पिक्सल फोल्ड लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल फोल्ड को 1,47,000 रुपये की अनुमानित कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह गूगल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा और इसमें 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले और 7.69 इंच की अंदर वाली डिस्प्ले दी जा सकती है।
रियलमी
रियलमी लॉन्च करेगी 11 प्रो सीरीज
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने पुष्टि की है कि उसकी 11 प्रो सीरीज मई में भारत में लॉन्च की जाएगी।
रियलमी 11 प्रो सीरीज को डाइमेंसिटी 7000 सीरीज चिपसेट के साथ 28,000 से 35,000 रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
11 प्रो में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और प्रो+ में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
रियलमी 11 प्रो+ में 6.7 इंच की कर्व्ड एज वाली FHD+एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है।
वनप्लस
वनप्लस लॉन्च करेगी नॉर्ड 3
वनप्लस की तरफ से नॉर्ड 3 को मई के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
इस फोन में 6.7 इंच की 1.5K रेज्योलूशन वाली 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है।
प्रोसेसिंग के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है।
नॉर्ड 3 को 5,000mAh बैटरी और 80 वॉट फास्ट चार्जर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इसकी कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच होने की संभावना है।
सैमसंग
बजट रेंज में लॉन्च हो सकता है सैमसंग का ये फोन
बजट रेंज में फोन तलाश रहे लोगों के लिए सैमसंग का गैलेक्सी F54 बढ़िया विकल्प हो सकता है। ये फोन मिड-रेंज कैटेगरी के तहत मई लॉन्च किया जा सकता है।
गैलेक्सी F54 में एक्सीनॉस s5e8835 प्रोसेसर दिया जाएगा।
गैलेक्सी F54 के अन्य हार्डवेयर की बात करें तों इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले इस फोन को 23,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।